
पुलिस की सीसी कैमरे के फुटेज में कही नही मिल छिनैती करने वाली बॉइक,व बदमाश
जफराबाद।जलालपुर क्षेत्र के मनहन गांव निवासी कपड़ा व्यवसायी तथा वक्रांगी केंद्र के संचालक से शुक्रवार की रात को बॉइक सवार बदमाशों ने 50 हजार रुपये व मोबाइल सहित अन्य समान की छिनैती हुई।सूचना पर पुलिस तत्काल सक्रिय हुई और मौके पर पहुंच कर खोजबीन में लग गयी।
मनहन गांव के निवासी दीपचंद मौर्या की पुरेव बाजार में कपड़े की दुकान तथा वक्रांगी केंद्र है।दीपचंद का आरोप है कि वह जब दुकान बंद करके रात को लगभग आठ बजे घर के एक किमी दूर पहुंचा।उसी समय एक सफेद रंग की बाइक से तीन युवक आये तथा उसको रोक लिए।उनमें से एक ने असलहा सटाकर बैग छीन लिया।बैग में 50 हजार रुपये, दो मोबाइल व क्रेडिट कार्ड आदि था।छिनैती करने के बाद वह इजरी की तरफ भाग गए।घटना के बाद पीड़ित ने थाने जाकर तहरीर दिया।सूचना मिलते ही थानाप्रभारी त्रिवेणी सिंह तत्काल मौके पर पहुंच गए।पुलिस की कई टीमें रात में ही जगह जगह सीसी कैमरों को खंगालने लगे।फिर सुबह पुलिस की टीम पीड़ित के साथ लगकर जगह जगह लगे सीसी कैमरों को खंगालने लगे।कोई भी उस हुलिया का व्यक्ति न ही बाइक दिखी।
थानाप्रभारी त्रिवेणी सिंह ने बताया कि दीपचंद की सूचना के आधार पर जब उसके बताये सभी रास्तों के अलावा जगह जगह सीसी कैमरे के फुटेज को देखा गया तो कही भी कुछ नही मिला।इसके अलावा पैसा का सही ब्यौरा भी दीपचंद नही बता पा रहा है।बार बार बयान बदला जा रहा है।घटना स्थल के पास 50 मीटर के बीच में तीन मकान है।घटना के बाद शोर भी नही मचाया।मामला प्रथम दृष्टया हुई जांच में संदिग्ध प्रतीत हो रहा है।फ़िलहाल पुलिस घटना को सही मानते हुए पूरे प्रयास से खुलासे के लिए लगी हुई है।