विद्यालय पेयरिंग/मर्जर के खिलाफ होगी आर-पार की लड़ाई: अमित सिंह


पेयरिंग/मर्जर की कार्यवाही वापस होने तक जारी रहेगा आन्दोलन
27 जून को प्रदेश के सभी मुख्यालयों पर डीएम के माध्यम से सीएम को ज्ञापन भेजेंगे शिक्षक


जौनपुर। उत्तर प्रदेशीय प्राथमिक शिक्षक संघ अध्यक्ष एवं प्रांतीय संयुक्त महामंत्री अमित सिंह ने प्रेस विज्ञप्ति के माध्यम से बताया कि परिषदीय विद्यालयों की पेयरिंग/मर्जर के विरोध में उत्तर प्रदेशीय प्राथमिक शिक्षक संघ ने इस मुद्दे पर सरकार का ध्यान आकृष्ट करने एवं इस आदेश को तत्काल वापस लेने के लिए आंदोलन का ऐलान किया है।
संयुक्त महामंत्री ने कहा कि परिषदीय विद्यालयों के पेयरिंग/मर्जर के आदेश को छात्र, शिक्षक व शिक्षा विरोधी है। पेयरिंग/मर्जर की कार्यवाही बेसिक शिक्षा विभाग के लिए एक आत्मघाती कदम सिद्ध होगा। यह शिक्षा अधिकार अधिनियम 2009 एवं बाल अधिकार के सर्वथा विपरीत है। इससे सबसे ज्यादा प्रभावित ग्रामीणांचल की बेटियां होंगी, क्योंकि आज भी गांवों अशिक्षा एवं गरीबी के कारण अभिभावक बच्चियों को पढ़ाने रुचि नहीं लेते हैं। ऐसे यदि विद्यालय गांव से दूर हो जाएगा तो सुरक्षा एवं सुविधा के अभाव में अभिभावक बेटियों को दूर दूसरे गांवों में पढ़ने के लिए भेजने से परहेज करेंगे। कतिपय विद्यालयों में छात्र संख्या कम होने पर विभागीय अधिकारियों की दोषपूर्ण ढंग से मान्यता देने की नीति को जिम्मेदार ठहराते हुए परिषदीय विद्यालयों की एक किलोमीटर की परिधि में दिए गए स्कूलों की मान्यता की जांच कराकर प्रत्याहरित करने की मांग की है। वहीं बड़े पैमाने पर चल रहे गैर मान्यता प्राप्त स्कूलों के विरुद्ध विभागीय अधिकारियों की चुप्पी पर आक्रोश व्यक्त किया है।
श्री सिंह ने कहा कि कतिपय विद्यालयों में प्रदर्शित की जा रही कम छात्र संख्या में शिक्षकों का कोई दोष नहीं है।शिक्षकों को बेवजह बदनाम किया जा रहा है। नियमों का उल्लंघन करके बड़े पैमाने पर प्रत्येक जिले में मान्यता दी गई है जिसकी जांच कराई जानी चाहिए। विद्यालयों को बंद करना समस्या का हल नहीं है। इस मसले पर सरकार का ध्यान आकृष्ट करने के लिए आगामी 27 जून को प्रदेश के सभी जनपदों में दोपहर बाद एक बजे सभी जिलाध्यक्ष/मंत्री के नेतृत्व में संबंधित जिलाधिकारी के माध्यम से मुख्यमंत्री को ज्ञापन भेजा जाएगा। पेयरिंग/मर्जर का फैसला वापस न होने पर रणनीति तय करके बड़ा आंदोलन छेड़ा जाएगा।
इसी क्रम में आगामी 27 जून को दिन में 1 बजे जौनपुर इकाई के नेतृत्व में कलेक्ट्रेट में जिलाधिकारी के माध्यम से पेयरिंग/मर्जर के खिलाफ मुख्यमंत्री को ज्ञापन दिया जाएगा।
036

  • Related Posts

    मिस्टर फ्रेशर नवीन और मिस फ्रेशर का खिताब अनन्या को पीयू में ‘लहर 2025’ फ्रेशर्स पार्टी, नई प्रतिभाओं ने जीता दिल

    जौनपुर। वीर बहादुर सिंह पूर्वांचल विश्वविद्यालय के वित्त एवं नियंत्रण विभाग में सत्र 2025–27 के नवप्रवेशी विद्यार्थियों के स्वागत हेतु भव्य फ्रेशर्स पार्टी का आयोजन विश्वविद्यालय परिसर स्थित रज्जू भैया…

    एसआईआर के लिए मेगा कैंप,भरे गए एक हजार से ज्यादा फार्म

    जफराबाद।स्थानीय कस्बे में स्थित प्राथमिक विद्यालय के प्रांगण में मंगलवार को एसआईआर के लिए मेगा कैंप लगाया गया।मेगा कैम्प में एक हजार से ज्यादा फार्म भरे गए।खण्ड शिक्षा अधिकारी अमरेश…

    Leave a Reply

    Your email address will not be published. Required fields are marked *

    You Missed

    मिस्टर फ्रेशर नवीन और मिस फ्रेशर का खिताब अनन्या को पीयू में ‘लहर 2025’ फ्रेशर्स पार्टी, नई प्रतिभाओं ने जीता दिल

    एसआईआर के लिए मेगा कैंप,भरे गए एक हजार से ज्यादा फार्म

    भारत निर्वाचन आयोग के निर्देश के क्रम में विशेष प्रगाढ पुनरीक्षण के सम्बन्ध में सभासदों के साथ बैठक हुयी संपन्न

    25 नवंबर की परीक्षा अब 30 नवंबर को होगी आयोजित

    गोमती नदी में नहाते समय डूबे युवक की चौथे दिन मिली लाश

    छात्रों के भविष्य को आकार देने के लिए आमंत्रित: नेहल