
जफराबाद।क्षेत्र के नाथुपुर गांव की कूड़ा उठाने वाली वाहन का चार बैटरी व चार्जर चोर बुधवार की रात को उठा ले गए।घटना की सूचना पुलिस को दे दी गयी है।
ऊक्त गांव के आर आर सेंटर पर कूड़ा उठाने वाली बैटरी संचालित टोटो खड़ी रहती है।रात को चोर आर आर सी सेन्टर की जाली को काटकर उसमें की लगी चार बैटरी तथा उसका चार्जर उठा ले गए।इसके अलावा घास काटने की मशीन भी उठा कर ले गए थे।हालांकि ऊक्त मशीन को चोर थोड़ी दूर ले जाकर एक सुनसान स्थान पर पड़ने वाले नाले के पास रख कर चले गए थे।जिसे उठा कर लाया गया।प्रधान सुचिता सिंह ने घटना की जानकारी सचिव रत्नेश सोनकर की दिया।जिसके बाद सचिव व प्रधान ने थाने पहुंचकर पुलिस को घटना की तहरीर दिया।