
नही उतरे डीआरएम ,खुश हुए कर्मचारी , पत्रकारों हुए मायूस
जफराबाद। उत्तर रेल प्रबंधक सुनील कुमार वर्मा के आने की खबर के बाद पूरा रेलवे प्रशासन अलर्ट मोड पर रहा। ड्रेस कोड में मुस्तैद अफसरों की नजरें डीआरएम स्पेशल का रास्ता देख रही थीं। दूसरे स्टेशनों पर तैनात साथियों से पल-पल की खबर ली जा रही थी। करीब दो घंटे के बाद जब डीआरएम की विशेष ट्रेन पहुंची तो धड़कनें और बढ़ गईं। स्टेशन पर उतरे बगैर जब डीआरएम स्पेशल आगे बढ़ गई तो सभी ने राहत की सांस ली।

दरअसल मामला जफराबाद जंक्शन पर गुरुवार को दोपहर 3 बजे उत्तर रेलवे के डीआरएम सुनील कुमार वर्मा का निरीक्षण का कार्यक्रम तय किया था।

और पत्रकारों को खबर कवरेज के लिए बुलाया गया । लेकिन डीआरएम स्टेशन पर उतरना भी मुनासिब नही समझे जिससे पत्रकार मायूस हुए और अधिकारी खुश नजर आये।
