
जौनपुर – जिला उद्यान अधिकारी डा० सीमा सिंह राणा ने अवगत कराया है कि 05 अगस्त 2025 को पर ड्राप मोर क्राप (माइक्रोइरीगेशन) योजनान्तर्गत एक दिवसीय कृषक प्रशिक्षण कार्यक्रम का आयोजन कृषि विज्ञान केन्द्र बक्शा मे किया गया।
प्रशिक्षण कार्यक्रम में विभाग द्वारा संचालित योजना ‘‘पर ड्राप मोर क्राप’’ योजना के बारे मे विस्तार से जानकारी दी गयी। योजनान्तर्गत वित्तीय वर्ष 2025-26 में विभाग को 2065 हेक्टेयर के लक्ष्य प्राप्त हुए है। योजनान्तर्गत ड्रिप व मिनी स्प्रिंकलर सिंचाई सयन्त्र की स्थापना पर लघु सीमान्त कृषक को 90 प्रतिशत व पोर्टेबल स्प्रिंकलर, रेनगन पर 75 प्रतिशत तक अनुदान की सुविधा उपलब्ध है। मिनी व ड्रिप सिंचाई पद्धति अपनाकर श्रम की बचत, पानी की बचत कर उत्पादन बढाकर किसान अपनी आय को बढा सकते है।
किसान भाइयों से अनुरोध है कि वे इस वैज्ञानिक विधि को अपनाएं और अपनी फसल को सुरक्षित व लाभकारी बनाएं।
योजना का लाभ प्रथम आवक प्रथम पावक के आधार पर दिया जायेगा। कृषको से अपील है कि आनलाइन upmip पोर्टल पर पंजीयन कराये अथवा अधिक जानकारी हेतु कार्यालय मे सम्पर्क कर योजना का लाभ प्राप्त कर सकते है।
कार्यक्रम में वरिष्ठ वैज्ञानिक डॉ० सुरेश कुमार कन्नौजिया, द्वारा वैज्ञानिक विधि से मशरूम की खेती तथा हाईटेक नर्सरी से पौध बुक करने सम्बन्धित जानकारी दी गयी।
डा० राजीव कुमार सिंह द्वारा नवीन वैज्ञनिक तकनीकी के माध्यम से सब्जी की खेती, डा० श्रीमती प्रगति यादव डा० रूपेश सिह द्वारा कीट एवं रोग से बचाव के विषय मे विस्तार से जानकारी दी गयी।
इस अवसर पर राजकुमार सिंह, प्रभारी योजना सहित सम्मानित कृषक एवं आगन्तुक कार्यक्रम में उपस्थित रहे।