बसपा सुप्रीमो ने आरक्षण और चुनावी बांड को लेकर भाजपा व कांग्रेस पर निशाना साधा


बसपा सुप्रीमो ने जौनपुर मे श्याम सिह व मछलीशहर मे कृपाशंकर को जीताने की किया एलान

जौनपुर – बसपा सुप्रीमो मायावती ने जौनपुर संसदीय क्षेत्र मे आयोजित चुनावी जनसभा को सम्बोधित करते हुए कहा कि भाजपा और कांग्रेस ने चुनाव लडने हेतु इलेक्टोरल बान्ड के रुप मे काफी मोटी रकम ली है, जिसे लेकर कुछ दिन पहले सुप्रीम कोर्ट ने टिप्पणी की थी तब पता चला कि चुनावी बांड के रूप में बड़ा खेला हो रहा है।

उन्होंने कहा कि मेरी सरकार में सभी वर्गो को ध्यान में रख के काम किया गया है। कांग्रेस को अपनी गलत नीतियों के कारण कई राज्यों से लेकर केंद्र तक की सत्ता से बेदखल होना पड़ा।

जनसभा में भारी भीड़ से गदगद मायावती ने कहा की हमे भरोसा हो गया है कि इस बार और बेहतर प्रदर्शन दिखेगा । कांग्रेस की पहली सरकार में बाबा साहब कानून मंत्री थे, उस समय उन्होंने जवाहर लाल नेहरू से कहा था कि SC ST को सामान्य आरक्षण नहीं मिल रहा है, साथ ही पिछड़े वर्ग के लोगो को आरक्षण का लाभ मिलना चाहिए । उन्होंने मांग की थी की धारा ३४ ० के तहत आरक्षण देना चाहिए । इस पर अमल नही हो पाने से बाबा साहब ने नाराजगी जताते हुए अपने पद से इस्तीफा दे दिया था। चुनावी जन- सभा को संबोधित करते हुए उन्होंने कहा की हमारी पार्टी भाजपा , कांग्रेस या अन्य किसी पार्टियों से गठबंधन नहीं करके अकेले चुनावी मैदान में है। उन्होंने सत्तासीन भाजपा की तरफ इशारा करते हुए कहा कि विरोधी पार्टी शाम ,दाम , दंड , भेद अपनाकर सत्ता हासिल करने के लिए जुट गई। उनको वादों से कदापि गुमराह नही होना है। ये अपने वादों पर अमल नही होते है। हमारी पार्टी बात करने में कम व काम करने मे ज्यादा विश्वास करती है। फ्री राशन जो केंद्र द्वारा दिया जा रहा है उससे जनमानस का भला नहीं होने वाला हैं। उन्हे रोजगार देने की जरूरत है। यह भी कहा की जनता के टैक्स के पैसे से लोगो को राशन दिया जा रहा है। इसमें भाजपा या आर एस एस का कई रोल नही है। मायावती ने कहा की बसपा सर्वजनहिताय , सर्व जन सुखाए से सरकार चलाएगी। मायावती ने जनसभा में लोगो से अपील की कि जौनपुर पार्टी प्रत्याशी श्याम सिंह यादव और मछली शहर कृपाशंकर सरोजl को मतदान कर इनको जिताने में सहयोग करे।

  • Related Posts

    जौनपुर – डीएम के कड़े तेवर, खुटहन के हसनपुर में सरकारी जमीन पर से हटाया गया अवैध अतिक्रमण

    डीएम ने बार- संघ से की अपील, शिकायतों को संज्ञान में लाएं, निस्तारण की प्रक्रिया तक रखे सब्र जौनपुर 11 जून,—- जिलाधिकारी डॉ0 दिनेश चंद द्वारा अवगत कराया गया कि…

    जौनपुर – डीएम ने गो- आश्रय स्थल धर्मापुर का किया औचक निरीक्षण , जिम्मेदारों को दिया आवश्यक दिशा निर्देश

    जौनपुर 08 जून- जिलाधिकारी डॉ0 दिनेश चंद्र के द्वारा अस्थाई गो-आश्रय स्थल धर्मापुर का औचक निरीक्षण किया गया। निरीक्षण के दौरान जिलाधिकारी के द्वारा निर्देशित किया गया कि गर्मी के…

    You Missed

    मां लक्ष्मी धन की देवी हैं तो मां सरस्वती विद्या की: डा. आलोक यादव

    बदलापुर महोत्सव 1, 2, 3 नवम्बर को प्रस्तावित

    स्वदेशी सामानों से देश होगा विकसित: कृपाशंकर सिंह; पूर्व गृह राज्य मंत्री

    चतुर्थ श्रेणी राज्य कर्मचारी महासंघ ने मुख्यमंत्री को भेजा ज्ञापन

    डीएम व‌ एसपी द्वारा टी0डी0 इंटर कॉलेज, में जनपद स्तरीय विज्ञान प्रदर्शनी 2025 एवं जनपद स्तरीय शिक्षण अधिगम सामग्री (टी.एल.एम.) प्रदर्शनी‌ में पहुंचकर किया छात्रों का उत्साहवर्धन

    शाहगंज पुलिस टीम ने 02 लोगों को किया गिरफ्तार, कब्जे से भारी मात्रा में पटाखा व क्रय विक्रय का पैसा बरामद