
जफराबाद – क्षेत्र के जफराबाद थाना के सामने एक मैरेज लान में आम जनता पार्टी सोशलिस्ट के राष्ट्रीय अध्यक्ष डाक्टर मुकेश चौहान का 45 वा जन्मदिन धूमधाम से मनाया गया। कार्यक्रम का आयोजन जिलाध्यक्ष सूरज चौहान और समाजसेवी दिनेश चौहान के नेतृत्व में किया गया। दिनेश ने राष्ट्रीय अध्यछ की दीर्घायु की कामना करते हुए संगठन की मजबूती पर बल दिया। छोटे लाल चौहान ने कहा कि डाक्टर मुकेश चौहान के पदचिह्नों पर चलकर पार्टी को मजबूत बना रहे हैं।
इस मौके पर निहाल चौहान, जोगेंद्र चौहान, रतन सिंह ,बृजपाल चौहान, नीवन, चंद्रभूषण चौहान सहित लोग उपस्थित थे


