
जफराबाद।स्थानीय नगर पंचायत की बैठक गुरुवार को नगर पंचायत कार्यालय पर सम्पन्न हुई।बैठक में विकास कार्यो को लेकर चर्चा हुई। बैठक में प्रभारी ईओ विजय कुमार सिंह अनुपस्थित रहे।जिसको लेकर सभासद काफी नाराज रहे।बोर्ड बैठक की अध्यक्षता चेयरमैन उम्मे रहिला ने किया।
बैठक में नगर पंचायत के वार्डो के विकास के लिए पांच करोड़ 29 लाख 20 हजार रुपये खर्च करने के लिए योजना बनायी गयी। जिसमे पंडित दीनदयाल उपाध्याय आदर्श नगर योजना के तहत एक करोड़, अंत्येष्टि स्थल के लिए40 लाख,स्वच्छ भारत मिशन के तहत 10 लाख,व जल मूल्य के लिए चार लाख 80 हजार रुपये का बजट पास हुआ। इस पर सभी सभासदों ने मुहर लगा दिया।बैठक में पिछली कार्यवाही पर पुष्टि की गई। इसके अलावा पेयजल आपूर्ति,साफ सफाई,प्रकाश व्यवस्था नाली निमार्ण पर चर्चा करते हुए वरीयता के आधार पर काम करवाने की बात सभासदों ने कही।सभासद दिलशाद, सुनीता देवी, सुलाबी देवी, जगतनारायण, परवेज कुरैसी, समा परवीन, सिद्दीका बनो, विनोद प्रजापति,आदि ने नगर पंचायत में हुए विकास कार्यों की जानकारी लिया।बैठक में नगर पंचायत की आय बढ़ाने के लिए जल मूल्य, भवन निर्माण शुल्क, गृह कर से होने वाली आय समेत अन्य बिंदुओं पर विचार-विमर्श किया गया। इस दौरान सभासद सुलाबी देवी, दिलशाद, जगतनारायण, परेवज कुरैसी, समापरविंन,सिद्दीका बानो, विनोद प्रजापति, रविकांत गुप्ता आदि मौजूद रहे।चैयरमैन श्रीमती उम्मे रहिला ने सफाई कर्मचारियों को निर्देश दिया कि अगर किसी भी वार्ड के व्यक्ति का फोन आ रहा है उसको उठाइये और उनकी समस्या का निस्तारण कीजिये। फोन बंद या फोन उठने की शिकायत पर उचित कार्यवाही की जाएगी
बोर्ड बैठक में सभासद सुलाबी देवी ने चेयरमैन से कहा कि हमारे वार्ड में जब से बोर्ड बैठक हो रही तब से लेकर आज तक हमारे द्वारा दिए प्रस्ताव पर आवश्यक कार्य नही कराया गया है।
सभासद विनोद प्रजापति ने चेयरमैन को लिखित शिकायत की है कि हमे ऐसे ईओ को चाहिए जो बोर्ड बैठक का पत्रक जारी करे और खुद नही आये। हमे अस्थाई ईओ नही चाहिए हमे स्थायी ईओ चाहिए।अन्य सभासदों ने भी इसका समर्थन किया।बैठक में सभी सभासद मौजूद रहे।