
–विद्यालय के कक्षा 9 से 12 तक के छात्रों ने अपनी प्रतिभा का शानदार किया प्रदर्शन
जौनपुर ,—- उमानाथ सिंह हायर सेकेण्डरी स्कूल महरूपुर में नुक्कड़ नाटक कार्यक्रम का भव्य आयोजन किया गया, जिसमें कक्षा 9 से 12 तक के छात्रो ने कार्यक्रम में उत्साहपर्दूक भाग लेते हुए अपनी प्रतिभा का शानदार प्रदर्शन किया।
नुक्कड़ कार्यक्रम के अन्तर्गत बच्चों ने इक्कीसवीं सदी में जी रहे समस्त भारतीयों को एक संदेश दिया है, जिसमें ये बताने का प्रयास किया गया है कि आज हम भले ही कितने आधुनिक हो चुके हैं फिर भी अपने जीवन में कमियाँ छोड़ते जा रहे हैं।
नुक्कड़ नाटक में कक्षा 9 के सौम्या ग्रुप एवं भाग्या ग्रुप और कक्षा 10 के ध्रुवी ग्रुप एवं वत्सला ग्रुप और कक्षा 11 की अदिति ग्रुप एवं इशिका ग्रुप और कक्षा 12 की स्नेहा ग्रुप एवं आस्था ग्रुप ने बड़े हर्षोल्लास के साथ मंच पर अभिनय करके समस्त भारतीयों को जागरूक किया।
आज के इस कार्यक्रम में विद्यालय के प्रबंधक इं० शिवेन्द्र प्रताप सिंह, प्रधानाचार्य डा० ब्रूनो डोमिनिक नजारेथ, उपप्रधानाचार्य श्री कृष्णा यादव जी मौजूद रहकर बच्चों का उत्साहवर्धन करते रहे। प्रतियोगिता में मुख्य संयोजिका सुश्री अनुमेहा जी की अहम भूमिका थी। और साथ ही कार्यक्रम को सफल बनाने में सभी शिक्षको का सराहनीय योगदान रहा।


