
जौनपुर-.जिला पुलिस प्रमुख डॉ0 अजय पाल शर्मा ने थाना प्रभारी सरायख्वाजा राजेश कुमार मिश्र, थाना प्रभारी मीरगंज देवानंद रजक, थाना प्रभारी सुजानगंज महेश पाल सिंह को कर्तव्यो के प्रति घोर लापरवाही बरतने व आमजनसे उचित व्यवहार नही करने पर लाइन हाजिर कर दिया है।,
इसी क्रम मे स्वाट टीम के विवेक तिवारी को प्रिंस सिंह के एनकाउंटर किए जाने में बेहतरीन प्रदर्शन किए जाने पर सुजानगंज थाने का थाना प्रभारी नियुक्त कर दिया है,
जबकी एसओजी से रमेश कुमार को थानाध्यक्ष मीरगंज व विवेचना सेल से अमित कुमार सिंह को प्रभारी निरीक्षक सरायख्वाजा नियुक्त कियाहै।
एसपीके कडे तेवर को देखकर पुलिस महकमे में हड़कंप मचा गया है।,







