


गोपी घाट सहित अन्य घाट पर जिलाधिकारी ने छठ पूजा की व्यवस्थाओं का लिया जायज़ा, श्रद्धालुओं से की बातचीत
जौनपुर – छठ महापर्व के अवसर पर जिलाधिकारी डॉ० दिनेश चंद्र ने गोपी घाट पर पहुँचकर वहाँ की व्यवस्थाओं का जायज़ा लिया।
उन्होंने वहाँ पर श्रद्धालुओं की सुविधा के मद्देनजर साफ-सफाई, सुरक्षा, प्रकाश व्यवस्था, पेयजल, चिकित्सा एवं यातायात की स्थिति का बारीकी से जायज़ा लिया।

जिलाधिकारी ने उपस्थित अधिकारियों को निर्देश दिए कि श्रद्धालुओं को किसी भी प्रकार की असुविधा न हो और सभी घाटों पर सतर्कता एवं स्वच्छता बनाए रखी जाए। उन्होंने कहा कि यह पर्व श्रद्धालुओं की आस्था का पर्व है, जिसमें श्रद्धालु पूरे समर्पण और भक्ति भाव से सूर्यदेव की उपासना करते हैं। इस अवसर पर सभी को सहयोग एवं अनुशासन बनाए रखना चाहिए ताकि पर्व शांतिपूर्ण और श्रद्धापूर्ण माहौल में संपन्न हो सके।
उन्होंने बताया कि यह पर्व कल 28 अक्टूबर 2025 को प्रातःकाल अर्घ्य अर्पण के साथ संपन्न होगा, जिसके लिए प्रशासन द्वारा सभी आवश्यक तैयारियाँ पूरी कर ली गई हैं। जिलाधिकारी ने श्रद्धालुओं से अपील की कि वे पर्व के दौरान स्वच्छता, शांति एवं अनुशासन बनाए रखें।
इस अवसर पर जिलाधिकारी ने श्रद्धालुओं से संवाद करते हुए उन्हें छठ महापर्व की हार्दिक शुभकामनाएँ दीं और कहा कि “छठ पर्व लोक आस्था एवं पर्यावरण संरक्षण का संदेश देता है। हमें मिलकर अपने शहर को स्वच्छ और सुंदर बनाए रखना चाहिए।”
इसके पूर्व मुंगराबादशाहपुर में प्रतापगढ़ रोड पर भगतसिंह वार्ड में स्थित तालाब सूर्य कुण्ड पर सोमवार को शाम भगवान भास्कर सूर्य देव् की प्रतिमा के पूजन के साथ छठ महोत्सव का भव्य शुभारम्भ जिलाधिकारी डॉ0 दिनेश चंद्र और पुलिस अधीक्षक डॉ0 कौस्तुभ के द्वारा किया गया। इसके पूर्व नगर में भगवान की भव्य झाँकी गाजे-बाजे के साथ निकाली गयी जो छठ पूजन स्थल पर पहुँची । पूजन स्थल पर बने चबूतरे पर सबसे पहले व्रती महिलाओं ने बेदी बनाकर कलश रखकर पूजन किया। व्रती महिलाओं ने सूर्यकुण्ड के जल में खड़ी होकर अस्ताचलगामी सूर्य देव को अर्ध्य दिया ।
आयोजन स्थल पर श्रद्धालुओं की भारी भीड़ रही और सभी ने पारंपरिक उत्साह एवं श्रद्धा के साथ सूर्य उपासना के इस महापर्व में भाग लिया।
शुभारंभ के उपरांत ज़िलाधिकारी ने कहा कि छठ पर्व हमारी लोक परंपरा, आस्था और स्वच्छता के प्रतीक के रूप में जाना जाता है। उन्होंने आम नागरिकों से अपील की कि वे पर्यावरण की सुरक्षा का ध्यान रखते हुए इस पर्व को स्वच्छ एवं सुरक्षित तरीके से मनाएँ।जिलाधिकारी ने अधिकारियों को सभी घाटों पर साफ-सफाई, प्रकाश व्यवस्था और सुरक्षा के पुख्ता इंतज़ाम सुनिश्चित करने का निर्देश भी दिया। मौके पर उपस्थित लोगों ने जय छठी मइया के जयकारे के साथ जिले में शांति और समृद्धि की कामना की।

इस अवसर पर नगर पालिका परिषद मुंगराबादशाहपुर चेयरमैन कपिलमुनि वैश्य, डॉ0 अर्चना शुक्ला , पुष्पा शुक्ला , रंजना दुबे अधिशासी अधिकारी अखिलेश तिवारी , राकेश मिश्रा , सन्तोष मिश्रा , विजेन्द्र जायसवाल , नगर पालिका परिषद के पूर्व सभासद दीपू मोदनवाल , सभासद सौरभ जायसवाल , ज्वाइन्ट मजिस्ट्रेट कुमार सौरभ , क्षेत्राधिकारी प्रतिमा वर्मा , राजस्व निरीक्षक श्रीराम , अधिशासी अधिकारी अखिलेश तिवारी , राजस्व निरीक्षक रामानुज शुक्ल , अवर अभियन्ता प्रशान्त राय , प्रभारी निरीक्षक अमरेन्द्र कुमार पाण्डेय बड़ी संख्या में पुलिसकर्मियों एवं महिला पुलिस के साथ आयोजन स्थल पर उपस्थित रहे ।


