
जौनपुर:इस क्षेत्र की महिलाओं में गर्भाशय से जुड़ी परेशानी जैसे फाइब्रॉइड, एडिनोमायोसिस, और संरचनात्मक अनियमितताएं बढ़ रही हैं। ये आनुवंशिक कारणों, लगातार संक्रमण, देर से शादियाँ, या गलत जीवनशैली जैसे खराब खानपान, प्रदूषण और तनाव से हो सकती हैं। पहले से किया गया कोई इलाज या सर्जरी भी गर्भाशय की सेहत को प्रभावित कर सकता है। हमारा ध्यान होता है सही जांच से समस्या की जड़ तक पहुँचना, व्यक्तिगत योजना बनाना और पेशेंट का पूरी तरह ध्यान रखते हुए इलाज, पोषण और मानसिक सहारे के साथ स्वस्थ गर्भधारण में मदद करना बिरला फर्टिलिटी एंड आईवीएफ की डॉ मधुलिका सिंह दो वर्षों में यह सेंटर प्रयागराज,जौनपुर, कौशाम्बी, प्रतापगढ़, फतेहपुर और आसपास के इलाकों के दंपत्तियों के लिए भरोसेमंद फर्टिलिटी केयर का स्थान बन गया है। बल्कि आसपास के इलाकों में भी फर्टिलिटी केयर की जागरूकता और पहुंच बढ़ाने पर केंद्रित रहा है। स्थानीय चिकित्सा समुदाय के निरंतर सहयोग से हम आगे भी हमारे उन्नत फर्टिलिटी केयर को ज़्यादा से ज़्यादा लोगों तक पहुंचाते रहेंगे।