
विगत डेढ़ साल से एक मार्ग के लिए स्थानीय लोगों द्वारा की जा रही थी मांग, विधायक की पहल से हुआ शिलान्यास
धर्मापुर जौनपुर
जफराबाद विधानसभा क्षेत्र के अंतर्गत गौराबादशाहपुर, रामपुर, नैपुरा, कबूलपुर, नत्थनपुर पुलिया, राजेपुर सहित अन्य जिला मार्गों के चौड़ीकरण एवं सुदृढ़ीकरण कार्य का शिलान्यास शुक्रवार को किया गया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि जफराबाद विधायक एवं पूर्व कैबिनेट मंत्री उत्तर प्रदेश सरकार जगदीश नारायण राय रहे।

शिलान्यास कार्यक्रम को संबोधित करते हुए विधायक जगदीश नारायण राय ने कहा कि सड़कें क्षेत्र के विकास की रीढ़ होती हैं। बेहतर और मजबूत सड़कों से न केवल आवागमन सुगम होता है, बल्कि व्यापार, शिक्षा, स्वास्थ्य और रोजगार को भी बढ़ावा मिलता है। उन्होंने कहा कि इस मार्ग के चौड़ीकरण से क्षेत्र के हजारों लोगों को राहत मिलेगी और आवागमन सुरक्षित व सुचारु होगा। उन्होंने बताया कि लंबे समय से इस मार्ग की मरम्मत और चौड़ीकरण की मांग की जा रही थी, जिसे अब धरातल पर उतारा जा रहा है। निर्माण कार्य को गुणवत्ता मानकों के अनुरूप और समयबद्ध तरीके से पूरा कराया जाएगा।

कार्यक्रम में सुरेंद्र प्रताप यादव, प्रधान नंदलाल यादव, विधानसभा अध्यक्ष धनंजय सिंह, सुजीत कुमार जायसवाल, पूर्व प्रधान तौफीक अहमद, बबलू जायसवाल, आतिश सोनकर, सहित बड़ी संख्या में क्षेत्रीय नागरिक उपस्थित रहे।

लोक निर्माण विभाग निर्माण खंड-2, जौनपुर के जेई एवं एई ने बताया कि सड़क निर्माण कार्य को विभागीय मानकों के अनुरूप कराया जाएगा तथा गुणवत्ता से किसी प्रकार का समझौता नहीं किया जाएगा।
शिलान्यास के साथ ही क्षेत्रवासियों में हर्ष का माहौल देखा गया। ग्रामीणों ने कहा कि सड़क बनने से बाजार, स्कूल, अस्पताल और अन्य आवश्यक सेवाओं तक पहुंच आसान होगी।



