जंग में दुश्मन के हाथों मृत्यु देख खुद सीने में उतार दी थी तलवार ऐसी थी वीरांगना रानी दुर्गावती:- राकेश मौर्य

वीरांगना रानी दुर्गावती ने अपने शौर्य और बलिदान से उत्कृष्ट मापदंड स्थापित किया:जनार्दन गौड़

जौनपुर– समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव एवं प्रदेश अध्यक्ष श्यामलाल पाल के निर्देश पर महान वीरांगना रानी दुर्गावती का बलिदान दिवस अल्फस्टीनगंज स्थित पार्टी के ज़िला कार्यालय पर 12 बजे दिन में जिलाध्यक्ष राकेश मौर्य की अध्यक्षता में आयोजित हुआ।


इस अवसर पर उपस्थित सपाजनों ने रानी दुर्गावती के शौर्य, बलिदान को याद करते हुए उनके चित्र पर पुष्प अर्पित करते हुए अपनी श्रद्धासुमन अर्पित किया।
अध्यक्षता कर रहे जिलाध्यक्ष राकेश मौर्य ने कहा कि रानी दुर्गावती की वीरगाथा एक ओर जहां महिला सशक्तिकरण का प्रतीक है, उनकी वीरता, साहस और शौर्य और बलिदान सदैव याद किया जाएगा।
जिलाध्यक्ष ने कहा कि धर्म और राज्य और अपने आत्मसम्मान की रक्षा करते हुए अपने प्राणों की आहुति देकर अमर बलिदानी बन गई।
रानी दुर्गावती ने 24 जून, 1564 को मुगलों के खिलाफ लड़ते हुए खुद ही अपनी तलवार सीने में घुसा ली और शहीद हो गई। 24 जून यानी उनके शहादत के दिन को हम सभी सपाजन ‘बलिदान दिवस’ के अवसर पर श्रद्धासुमन अर्पित करते हुए उनका स्मरण करते है।

समाजवादी पार्टी अनुसूचित जनजाति प्रकोष्ठ के राष्ट्रीय सचिव एवं अखिल भारतवर्षीय गौड़ महासभा के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष जनार्दन गौड़ एडवोकेट ने कहा कि रानी दुर्गावती एक ओर जहां अदम्य वीरता और साहस के लिए जानी जाती है, वहीं जनहित और विकास के कार्यों के लिए भी प्रसिद्ध है, उन्होंने जल संरक्षण के लिए तालाब बनवाए, किसानों को मज़बूत किया और क्षेत्र की समृद्धि को बढ़ाया।
उन्होंने लोगों के जीवन को बेहतर बनाने के लिए अनेक कार्य किए।
आज उनके बलिदान दिवस पर उन्हें अपनी श्रद्धांजलि अर्पित करते हैं।
इस अवसर पर वीरांगना रानी दुर्गावती के बलिदान दिवस पर गोष्ठी को श्यामबहादुर पाल, हीरालाल विश्वकर्मा, अरशद कुरैशी, अमित यादव, गौरी सोनकर, वीरेंद्र यादव अध्यक्ष सदर विधानसभा, रामू मौर्य अध्यक्ष मड़ियाहूं, सूर्यभान यादव अध्यक्ष मच्छलीशहर, रामजतन यादव अध्यक्ष बदलापुर ने संबोधित करते हुए अपनी श्रद्धांजलि अर्पित की।
इस अवसर पर मुख्य रूप से ज़िला सचिव गुलाब यादव रीठी, अजय मौर्य पूर्व सभासद, संतोष कुमार गौड़, शबनम नाज़ प्रदेश सचिव अल्पसंख्यक सभा, सोनी यादव कोषाध्यक्ष महिला सभा, सीमा खान महामंत्री महिला सभा, दीपक कुमार विश्वकर्मा ओमप्रकाश गौड़, लल्लन गौड़, रामशिरोमणि गौड़, बृजेश कुमार गौड़, डा. विजयप्रकाश गौड़, मोंटू गौड़, डा.रामचंद्र गौड़, रामअचल गौड़, चंद्रभान गौड़, जनार्दन गौड़, विनोद गौड़, राजेश कुमार गौड़, अशोक कुमार निषाद महासचिव बदलापुर विधानसभा, अरविंद यादव, रामजीत यादव, बजरंग बहादुर गौड़, मनोज कुमार मौर्य, अमजद अली, अखिलेश यादव सहित सैकड़ों सपाजन उपस्थित रहे।
गोष्ठी का संचालन ज़िला महासचिव आरिफ हबीब ने किया।

  • Related Posts

    डीएम की दिखी संवेदनशीलता,मात्र एक घंटे में शिकायतकर्ता की समस्या का हुआ निस्तारण

    अभिलेखों में पुनर्जीवित करते हुए उपलब्ध कराई गई खतौनी जौनपुर – आज जनसुनवाई कक्ष में जिलाधिकारी के समक्ष वयोवृद्ध रघुनंदन पुत्र गिरधारी जी निवासी नेवादा परगना व तहसील केराकत उपस्थित…

    डीएम की दिखी संवेदनशीलता,मात्र एक घंटे में शिकायतकर्ता की समस्या का हुआ निस्तारण

    अभिलेखों में पुनर्जीवित करते हुए उपलब्ध कराई गई खतौनी जौनपुर 14 अक्टूबर, – आज जनसुनवाई कक्ष में जिलाधिकारी के समक्ष वयोवृद्ध रघुनंदन पुत्र गिरधारी जी निवासी नेवादा परगना व तहसील…

    You Missed

    डीएम की दिखी संवेदनशीलता,मात्र एक घंटे में शिकायतकर्ता की समस्या का हुआ निस्तारण

    डीएम की दिखी संवेदनशीलता,मात्र एक घंटे में शिकायतकर्ता की समस्या का हुआ निस्तारण

     मुख्य चिकित्साधिकारी ने संचारी दस्तक अभियान का किया निरीक्षण

    ग्रामीण महिला किसानों के लिए आर्थिक अवसर बढ़ाने की पहल

    मां लक्ष्मी धन की देवी हैं तो मां सरस्वती विद्या की: डा. आलोक यादव

    बदलापुर महोत्सव 1, 2, 3 नवम्बर को प्रस्तावित