
जौनपुर — जलालपुर थाना क्षेत्र के मेघपुर गांव के सामने जलालपुर मडियाहू मार्ग पर लगभग 10 बजे रात्रि को जिला पंचायत सदस्य पर तमंचे से जानलेवा हमला किया गया ।प्राप्त जानकारी के अनुसार पवन गुप्ता उर्फ पिंटू जिला पंचायत सदस्य मां दुर्गा स्थापना समिति के अध्यक्षों को अंग वस्त्र एवं दुर्गा चालीसा देकर सम्मानित करने की कड़ी में चवरी हरीपुर ऊदपुर भड़ेहरी नेवादा लालपुर आदि गांवो में स्थापित मां अम्बे के पंडालो में जाकर दर्शन पूजन करते हुए पूरेव बाजार में स्थापित मां अंम्बे का दर्शन पूजन करके जब वे अपनी निजी कार द्वारा घर जलालपुर वापस आ रहे थे कि मेघपुर गांव के सामने तेज रफ्तार से चलती गाड़ी को लक्ष्य बनाकर गाड़ी के बगल से कुछ अज्ञात लोगों द्वारा तमंचा से फायर किया गया जो दो गोली उनकी कार पर लगा और जिला पंचायत सदस्य श्री गुप्ता बाल बाल बच गए उन्होंने घटना की सूचना स्थानीय थाने पर दिया । पुलिस इंस्पैक्टर गजानंद चौबे ने मामले को संज्ञान में लेकर तुरंत जांच पड़ताल में जुट गये। खबर लिखे जाने तक किसी की गिरफ्तारी नहीं हो सकी थी।