
जौनपुर-सूत्रो के मुताबिक जिले के प्रभारी मंत्री के निर्देश पर एस पी ने 2 दिन पूर्व चन्दवक थानाध्यक्ष बनाए गए चर्चित गैरअनुशासित/गालीबाज इंस्पेक्टर को लाइनहाजिर कर दिया है



*इंस्पेक्टर त्रिवेणी सिंह को दो दिन पूर्व सरपतहां थाने से चंदवक की एसपी ने कमान सौपी थी।
प्रभारी मंत्री के निर्देश पर एसपी ने गालीबाज थानाध्यक्ष को किया लाइन हाजिर
गालीबाज दरोगा त्रिवेणी सिंह के स्थान पर बृजेश कुमार गुप्ता को चंदवक थाने की कमान एसपी ने सौंपी है
*पुलिस कप्तान ने राजाराम द्विवेदी को पुलिस लाइन से गौराबादशाहपुर थाने की कमान सौंपी है।