
जौनपुर—जनपद के लोकप्रिय जिलाधिकारी डॉ0 दिनेश चंद्र सिंह (IAS-2012 वैच ) का 01 साल का सराहनीय कार्यकाल आज पूर्ण हुआl बता दे की जनपद के जिलाधिकारी के रूप मे उन्होने 14 सितम्बर-2024 को कार्यभार ग्रहण किया था। प्रदेश सरकार के यशस्वी मुख्यमंत्री योगी आदित्य जी महराज की जनहित कल्याणकारी योजनाओं के क्रियान्वयन इनकी प्राथमिकता रही है,जिससे शासन सता के प्रति जनता मे एक अच्छा संदेश गया है। राजस्व वादों व जन शिकायत का त्वरित निस्तारण से आज लोकप्रिय जिलाधिकारी के रूप मे जाने जा रहे हैl। आज उनके आवास पर जौनपुर प्रेस क्लब की तरफ से उन्हें 01 वर्ष के सफ़ल कार्यकाल की शुभकामनाएं दीं गई। जौनपुर सीएमओ कार्यालय के स्वास्थ्य शिक्षा अधिकारी धर्मेंद्र प्रताप सिंह,जौनपुर विकास भवन के मुख्य प्रशानिक अधिकारी शैलेन्द्र विक्रम सिंह माझील भी साथ मे मौजूद रहेl





