जौनपुर – डीएम की अध्यक्षता में जिला सतर्कता समिति की बैठक हुई संपन्न

जौनपुर 28 जून – जिलाधिकारी डॉ० दिनेश चंद्र की अध्यक्षता में जिला स्तरीय सतर्कता समिति की बैठक कलेक्ट्रेट सभागार में सम्पन्न हुई। बैठक में जिलाधिकारी द्वारा समस्त विभागीय महत्वपूर्ण बिन्दुओं यथा- प्रचलित राशनकार्डो में आधार सीडिंग की प्रगति, पात्रता सूची में सम्मिलित नये लाभार्थियो की स्थिति, राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा अधिनियम-2013, खाद्यान्न वितरण की स्थिति, विभागीय अधिकारियों द्वारा किये गये निरीक्षण एवं प्रवर्तन कार्यो की स्थिति, निलम्बित/रिक्त दुकानों की स्थिति, आई0जी0आर0एस0/जनसूचना की स्थिति, सिंगल स्टेज डिलीवरी के क्रियान्वयन की स्थिति, प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना, माडल शॉप के निर्माण की प्रगति, एम0डी0एम0/आई0सी0डी0एस0 खाद्यान्न वितरण की स्थिति की बिन्दुवार समीक्षा की गयी। समीक्षा बैठक के दौरान जिलाधिकारी द्वारा सीडिंग हेतु अवशेष कार्डों/यूनिटों में शत् प्रतिशत आधार सीडिंग का कार्य यथाशीघ्र पूर्ण कराये जाने, मॉडल शॉप निर्माण हेतु नये शासनादेश के क्रम में जिलाधिकारी द्वारा मुख्य विकास अधिकारी को अवगत कराया गया कि भूमि का चिन्हांकन कराये जाने के लिये खण्ड विकास अधिकारी को अपने स्तर से निर्देशित करना सुनिश्चित करें। सिंगल स्टेज अन्तर्गत परिवहन ठेकेदारों को निर्देशित किया गया कि जिन उचित दर दुकानों तक भारी वाहन नहीं पहुँच पा रहे हैं वहा छोटे वाहन अनिवार्य रूप से लगाना सुनिश्चित करें। जनपद के समस्त ऑयल विक्रय प्रबन्धकों एवं जिला पूर्ति अधिकारी को निर्देशित किया गया कि जनपद के समस्त पेट्रोल पम्पों पर कार्यरत कार्मिकों एवं अन्त्योदय/बी0पी0एल0 कार्डधारकों का प्रधानमन्त्री जनधन अन्तर्गत खाता खुलवाते हुए उन्हें प्रधानमन्त्री जीवन ज्योति योजना एवं प्रधानमन्त्री जनसुरक्षा योजना से लाभान्वित कराना सुनिश्चित करे। उन्होंने दिये गये उक्त निर्देशों के अनुपालन को क्रियान्वित कराये जाने के सम्बन्ध में जिला पूर्ति अधिकारी द्वारा आश्वस्त किये जाने का आश्वासन दिया। बैठक में मुख्य चिकित्साधिकारी, जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी, जिला अर्थ एवं संख्या अधिकारी, जिला कार्यक्रम अधिकारी, जिला खाद्य विपणन अधिकारी, जिला पूर्ति अधिकारी, एरिया विक्रय प्रबन्धक आई0ओ0सी0एल0, बी0पी0सी0एल0, एच0पी0सी0एल0, समस्त परिवहन ठेकेदार/प्रतिनिधि, उचित दर विक्रेता संघ के अध्यक्ष/ सदस्यगण, गंगा प्रसाद सिंह एवं शिवशंकर गुप्ता आदि उपस्थित रहे।

  • Related Posts

    मां लक्ष्मी धन की देवी हैं तो मां सरस्वती विद्या की: डा. आलोक यादव

    महासमिति परिवार का हर कार्य सराहनीय एवं अनुकरणीय: राकेश श्रीवास्तवहर अच्छे आयोजनों में महिलाओं को आगे अवश्य आना चाहिये: प्रीति गुप्ताधार्मिक एवं सामाजिक कार्यक्रमों में उपस्थिति होनी चाहिये: डा. विकास…

    बदलापुर महोत्सव 1, 2, 3 नवम्बर को प्रस्तावित

    भव्य तरीके से मनाया जायेगा बदलापुर महोत्सव – विधायक बदलापुर जौनपुर , —– जिलाधिकारी डॉ0 दिनेश चंद्र की अध्यक्षता व विधायक बदलापुर श्री रमेश चंद्र मिश्र की उपस्थिति में सल्तनत बहादुर…

    Leave a Reply

    Your email address will not be published. Required fields are marked *

    You Missed

    मां लक्ष्मी धन की देवी हैं तो मां सरस्वती विद्या की: डा. आलोक यादव

    बदलापुर महोत्सव 1, 2, 3 नवम्बर को प्रस्तावित

    स्वदेशी सामानों से देश होगा विकसित: कृपाशंकर सिंह; पूर्व गृह राज्य मंत्री

    चतुर्थ श्रेणी राज्य कर्मचारी महासंघ ने मुख्यमंत्री को भेजा ज्ञापन

    डीएम व‌ एसपी द्वारा टी0डी0 इंटर कॉलेज, में जनपद स्तरीय विज्ञान प्रदर्शनी 2025 एवं जनपद स्तरीय शिक्षण अधिगम सामग्री (टी.एल.एम.) प्रदर्शनी‌ में पहुंचकर किया छात्रों का उत्साहवर्धन

    शाहगंज पुलिस टीम ने 02 लोगों को किया गिरफ्तार, कब्जे से भारी मात्रा में पटाखा व क्रय विक्रय का पैसा बरामद