जौनपुर -देश के गृहमंत्री अमित शाह व सीएम योगी आदित्यनाथ 19 मई को चुनावी जनसभा को सम्बोधित करेंगे, वहीं 21 को बसपा सुप्रीमो मायावती की रैली है,
सपा अध्यक्ष व पूर्व सीएम अखिलेश यादव 23 मई को जौनपुर और मछली शहर में जनसभा करेंगे,
25 मई को छठे चरण में जौनपुर, मछलीशहर, आजमगढ़, लालगंज और भदोही में मतदान है,
*21 मई को बसपा
.सुप्रीमो मायावती जौनपुर लोकसभा के मल्हनी विधानसभा में चुनावी जनसभा को सम्बोधित करेंगी।
देश के गृहमंत्रीअमित शाह 19 को मछलीशहर संसदीय क्षेत्र के मड़ियाहूं के रामलीला मैदान में चुनावी जनसभा को सम्बोधित करेंगे,।
*वहीं जौनपुर संसदीय क्षेत्र.के शाहगंज में इसी दिन 19 मई को.सीएम योगी की पट्टीनरेंद्रपुर में चुनावी जनसभा होगी। चुनावी जनसभा को लेकर सुरक्षा व्यवस्था हेतु जिला प्रशासन पूरी तरह एलर्ट मोड मे है।

