
जौनपुर। अपर सत्र न्यायाधीश चतुर्थ न्यायालय में सरपतहा थाना क्षेत्र के ज्योतिषी/तांत्रिक डाॅ. रमेश चन्द तिवारी हत्याकांड में मुख्य अभियुक्त की तरफ से अधिवक्ता तेज बहादुर सिंह द्वारा बहस लगातार जारी है। इस दौरान वादी पक्ष से अधिवक्ता आशुतोष चतुर्वेदी, राजनाथ, राहुल तिवारी, जगदंबा तिवारी, सरिता यादव, विक्रम पाण्डेय आदि उपस्थित रहे। मुकदमे में शेष बहस हेतु अभियुक्त की तरफ से अगली तिथि 28 जून नियत की गई है। बता दें कि इस सनसनीखेज मुकदमे की विधिक कार्रवाई उच्च न्यायालय एवं वरिष्ठ उच्चाधिकारियों के संज्ञान में चल रही है।