डीएम का एनएचआई कार्यालय पर आकस्मिक छापा, भारी पैमाने पर घोटाले की प्रबल संभावना

, जांच की जद मे एक शिक्षक व 03 राजकीय कर्मी भी ,दफ्तर को भी किया गया सीज ,मची हड़कंप,

जौनपुर-जिला मुख्यालय के कलेक्ट्रेट परिसर में स्थित एनएचआई विभाग में व्याप्त भ्रष्टाचार व भारी पैमाने पर गोलमाल की सटीक शिकायत पर आज गुरुवार की देरशाम डीएम रविन्द्र कुमार मांदड़ ने एनएचआई प्रभारी मुख्य राजस्व अधिकारी व अन्य जिम्मेदार अधिकारियों के साथ औचक निरीक्षण किया, करीब तीन घन्टे तक आफिस को अन्दर से लाक कर डीएम द्वारा की गई जांच में यहां पर करोणो के घोटाले की संभावना होने से इन्कार भी नही किया जा सकता । फिलहाल जांच-पड़ताल अभी पूरी नहीं हुई है इसीलिए डीएम ने एनएचआई कार्यालय को सीज कर दिया है। अभी दो तीन दिन गहन जांच पड़ताल के बाद गंभीर वित्तीय अधिनियमिता उजागर होगी।


इस संबंध में डीएम रविन्द्र कुमार मांदड़ ने जांच करने के बाद मीडिया से रूबरू होते हुए बताया कि जिले में भ्रष्टाचार और घोटले बाजी को रोकने के लिए औचक निरीक्षण का अभियान चलाने का निर्णय लिया गया है। हमे एनएचआई मे भ्रष्टाचार व घोटालेबाजी की शिकायत मिली थी, उसी के तहत हमने एनएचआई प्रभारी सीआरओ के साथ औचक निरीक्षण किया। यहां पर लगभग तीन घन्टे तक फाइलो को खंगाला और देखा कुछ संदिग्ध फाइले मिली है जो तहसील से नियमानुसार नहीं आई है।जिसे यहीं पर फर्जी तरीके से बना कर फर्जी पेमेंट करने का प्रयास था इसकी डिटेल की जांच होगी। डीएम ने साफ तौर पर कहा कि आखिर फर्जी फाइल क्यों बनाई गई यह तो जांच का बिषय है। डीएम ने माना कि यहां पर बड़े पैमाने पर घोटाला हुआ है,और इसमें एक शिक्षक व तीन राजकीय अधिकारी /कर्मचारी शामिल है।
डीएम ने बताया कि यहां के भ्रष्टाचार और घोटालेबाजी के साथ फर्जीवाड़े में एनएचआई में एक शिक्षक समेत03 राजकीय अधिकारी व कर्मचारी शामिल है जिनका नाम सन्तोष तिवारी, हिमान्सू श्रीवास्तव, अनिल क्लर्क, और बीएसए कार्यालय का टीचर राहुल सिंह है। इन सभी के मिली भगत से सभी फर्जीवाड़े हो रहे है। सभी के खिलाफ कार्रवाई की जा रही है। सीआरओ को निर्देशित किया गया है कि दो अमीन को तत्काल कलेक्ट्रेट में अटैच किया जाये।दो संविदा के कर्मचारीगण की सेवाए समाप्त कर दी गई, बीएसए कार्यालय के कर्मचारी को नोटिस दी जा रही है उसके खिलाफ भी कार्रवाई होगी।
कम्प्यूटर अपरेटर की शिकायत के सवाल पर डीएम ने बताया कि उसकी भी भूमिका संदिग्ध है वह यहां के भ्रष्टाचार का हिस्सा है आपसी मनमुटाव के कारण पोल खुल गई है
और भ्रष्टाचार सामने आ गया है। सभी एक काकस बना कर घोटाले कर रहे थे। डीएम ने कहा कि इस विभाग के बड़े अधिकारी के भूमिका की जांच होगी भ्रष्टाचार में संलिप्तता पाये जाने पर उनके खिलाफ भी कड़ी कार्रवाई होगी।


डीएम ने बताया कि प्रथम दृष्ट्या यहां पर भ्रष्टाचार नजर आया है। आफिस को सीज करा दिया है और सभी कर्मचारियों को कल यानी 24 अगस्त को भी कार्यालय में हाजिर होने को कहा गया है जांच आगे भी जारी रहेगी। पूरी जांच होने के बाद पता चलेगा कितने का घोटाला हुआ है। डीएम के इस औचक निरीक्षण से एनएचआई विभाग सहित जिले के अन्य विभागो में हड़कंप मच गया था। फिलहाल जनपद के प्रमुख जनों ने डीएम के इस सराहनीय कार्यवाही पर शासन सत्ता के प्रति अपना भरोसा जताया है ।

  • Related Posts

    मां लक्ष्मी धन की देवी हैं तो मां सरस्वती विद्या की: डा. आलोक यादव

    महासमिति परिवार का हर कार्य सराहनीय एवं अनुकरणीय: राकेश श्रीवास्तवहर अच्छे आयोजनों में महिलाओं को आगे अवश्य आना चाहिये: प्रीति गुप्ताधार्मिक एवं सामाजिक कार्यक्रमों में उपस्थिति होनी चाहिये: डा. विकास…

    बदलापुर महोत्सव 1, 2, 3 नवम्बर को प्रस्तावित

    भव्य तरीके से मनाया जायेगा बदलापुर महोत्सव – विधायक बदलापुर जौनपुर , —– जिलाधिकारी डॉ0 दिनेश चंद्र की अध्यक्षता व विधायक बदलापुर श्री रमेश चंद्र मिश्र की उपस्थिति में सल्तनत बहादुर…

    You Missed

    मां लक्ष्मी धन की देवी हैं तो मां सरस्वती विद्या की: डा. आलोक यादव

    बदलापुर महोत्सव 1, 2, 3 नवम्बर को प्रस्तावित

    स्वदेशी सामानों से देश होगा विकसित: कृपाशंकर सिंह; पूर्व गृह राज्य मंत्री

    चतुर्थ श्रेणी राज्य कर्मचारी महासंघ ने मुख्यमंत्री को भेजा ज्ञापन

    डीएम व‌ एसपी द्वारा टी0डी0 इंटर कॉलेज, में जनपद स्तरीय विज्ञान प्रदर्शनी 2025 एवं जनपद स्तरीय शिक्षण अधिगम सामग्री (टी.एल.एम.) प्रदर्शनी‌ में पहुंचकर किया छात्रों का उत्साहवर्धन

    शाहगंज पुलिस टीम ने 02 लोगों को किया गिरफ्तार, कब्जे से भारी मात्रा में पटाखा व क्रय विक्रय का पैसा बरामद