
जौनपुर- जिलाधिकारी रविन्द्र कुमार माँँदड़ के निर्देश के क्रम में अपर जिलाधिकारी वि0/रा0 रामअक्षयबर चौहान तथा मुख्य राजस्व अधिकारी गणेश प्रसाद की उपस्थिति में स्थानीय निकाय तथा विनियमित क्षेत्र के कार्यों की समीक्षा बैठक कलेक्ट्रेट सभागार में संपन्न हुई।
मुख्य राजस्व अधिकारी ने सम्बन्धित अधिकारियों को पीएम स्वनिधि योजना के तहत प्रोफाइलिंग के लक्ष्य पूर्ण करने तथा टेण्डर भुगतान आदि का कार्य पूर्ण कराने के निर्देश दिये। विद्युत विभाग द्वारा भुगतान, कुल्हनामऊ प्लांट के संचालन, गोवंश संरक्षण, शेड निर्माण, पार्किंग के लिए जगह चिन्हांकन सहित अन्य आवश्यक दिशा-निर्देश सम्बन्धित अधिकारियों को दिये।
इस अवसर पर समस्त उपजिलाधिकारीगण, तहसीलदार सहित अन्य अधिकारीगण उपस्थित रहे।