
दुख की इस घड़ी में शासन प्रशासन परिवार के साथ- जिलाधिकारी
जौनपुर – जनपद में गत 15 जून 2025 को अचानक आई आंधी, वर्षा एवं आकाशीय बिजली गिरने से ग्राम काशी दासपुर परगना व तहसील केराकत निवासी आशू यादव पुत्र राहुल यादव, अंश यादव पुत्र राहुल यादव, आयुष पुत्र अनिल यादव, ग्राम करनेहुवा उचेहुआ निवासी बृजेश राजभर पुत्र महेंद्र राजभर की असामयिक मृत्यु हो गई।
।

उक्त प्रकरण दैवीय आपदा के अंतर्गत आने के कारण पीड़ित व्यक्ति के परिजन सुमन यादव को 08 लाख, साधना यादव और मनीषा को क्रमशःरु. 04-04 लाख की अनुग्रह धनराशि लाभार्थी के खाते में भुगतान हेतु स्वीकृत की गयी है।

उक्त प्रकरण में माननीय मुख्यमंत्री जी के निर्देश के क्रम में जिलाधिकारी ने संवेदनशीलता व्यक्त करते हुए 24 घंटे के भीतर उनके परिवार जनों को आपदा के तहत धनराशि उपलब्ध करायी।
जिलाधिकारी ने कहा कि इस प्रकार के प्रकरण बेहद संवेदनशील होते हैं। इस दुख की घड़ी में शासन प्रशासन परिवार के साथ है। शासन के निर्देश के क्रम में परिवारजन को आर्थिक सहायता के रूप में धनराशि दी जा रही है।