
जौनपुर:तकनीक-आधारित दोनों प्रकार की कौशल श्रेणियों में उत्कृष्ट प्रदर्शन किया। जिससे ग्लोबल स्किल एक्सीलेंस में देश की तेज़ी से बढ़ती मौजूदगी का पता चलता है।
राज्य मंत्री स्वतंत्र प्रभार एवं शिक्षा राज्य मंत्री श्री जयन्त चौधरी ने कहा वर्ल्डस्किल्स एशिया दो हजार पच्चीस में भारत का प्रदर्शन हमारे युवाओं के आत्मविश्वास, रचनात्मकता और अनुशासन का परिचायक है। यहाँ प्राप्त हर पदक और हर सम्मान हमारे प्रतिभागियों की कड़ी मेहनत, उनके प्रशिक्षकों की निष्ठा और भारत के स्किल ईकोसिस्टम की बढ़ती ताकत का सबूत है। कि स्किल्स सिर्फ़ नौकरी पाने का ज़रिया नहीं हैं, वे देश की तरक्की के ज़रिया हैं। भारत को गर्व महसूस कराने के लिए हमारे सभी विजेताओं और प्रतिभागियों को बधाई। महिला प्रतिभागियों ने इस प्रतियोगिता में उत्कृष्ट प्रदर्शन करते हुए विशेष पहचान बनाई। ग़ैर-पारंपरिक कौशल श्रेणियों में शानदार प्रदर्शन करते हुए, उन्हें ‘बेस्ट इन द कंट्री’ सम्मान से भी नवाज़ा गया, जहाँ उन्होंने विभिन्न कौशलों में सभी भारतीय प्रतिभागियों के बीच सबसे अधिक अंक प्राप्त किए।


