
कृपाशंकर ने जनपद की समस्याओं को लेकर सीएम से की मुलाकात
जौनपुर। महाराष्ट्र के पूर्व गृह राज्यमंत्री कृपाशंकर सिंह ने उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से लखनऊ में मुलाकात की। इस दौरान उन्होंने लगातार तीसरी बार केन्द्र में भारतीय जनता पार्टी की सरकार बनने पर उन्हे बधाई दी। साथ ही जौनपुर की समस्याओं पर मुख्यमंत्री से विस्तारपूर्वक चर्चा किया। मुख्यमंत्री ने उन्हें जौनपुर के विकास का पहिया नहीं रूकने का भरोसा दिया। साथ ही कहा कि चुनाव में हार—जीत तो लगी रहती है। ऐसे में निराश होने की आवश्यकता नहीं। बता दें कि इसके पहले श्री सिंह ने रेलमंत्री अश्विनी वैष्णव से भी भेंट किया जहां उन्होंने कई महत्वपूर्ण रेल गाड़ियों के जौनपुर में ठहराव के लिए भी बातचीत किया।


