
जफराबाद– क्षेत्र हौज ग्राम के प्रधान चंदन चौहान की माता अंबिका देवी उम्र 67 वर्ष का रविवार को आकस्मिक निधन हो गया उनकी निधन से क्षेत्र में शोक की लहर दौड़ गयी
ग्राम प्रधान की माता का अंतिम संस्कार रामघाट किया
आज प्रधान समाज के लोगो ने उनकी याद में शोक श्रधंजलि अर्पिता किया इस मौके पर चंदन चौहान, दौलत चौहान, पप्पू चौहान, अजय चौहान, दिनेश चौहान ,पवन सिंह डंपी सहित लोग उपस्थित थे


