
सुलतानपुर:चकबंदी अधिकारी संजय कुमार सिंह आज अपनी सरकारी सेवा से सेवानिवृत्त हो गए। उन्होंने अपने कार्यकाल के दौरान जौनपुर, आज़मगढ़ एवं सुलतानपुर जिलों में चकबंदी विभाग में अपनी सेवाएं दीं और प्रशासनिक कार्यों में अपनी निष्ठा व दक्षता से विशेष पहचान बनाई।

सेवानिवृत्ति समारोह का आयोजन विभागीय कार्यालय में किया गया, जहाँ बड़ी संख्या में अधिकारी एवं कर्मचारी उपस्थित रहे। इस अवसर पर संजय कुमार सिंह को अंगवस्त्र एवं रामचरितमानस भेंट कर भावभीनी विदाई दी गई। कार्यक्रम में उनके सेवाकाल के योगदान की सराहना की गई और उन्हें उज्ज्वल भविष्य के लिए शुभकामनाएं दी गईं।



इस मौके पर जौनपुर जिले से भी कई गणमान्य व्यक्ति सम्मिलित हुए। चकबंदी सह अधिकारी संतोष अस्थाना, भाजपा युवा मोर्चा के जिलाध्यक्ष दिव्यांशु एवं आशुतोष ने उन्हें बुके भेंट कर सम्मानित किया और उनके कार्यों की सराहना करते हुए शुभकामनाएँ दीं।
