भाविप के तीज महोत्सव में तीज क्वीन बनीं नीलम जायसवाल


थाली सजाओ एवं मेंहदी प्रतियोगिता में ज्योति श्रीवास्तव ने बाजी मारी
जौनपुर। भारत विकास परिषद की जनपद शाखा द्वारा शाम्भवी उत्सव तीज महोत्सव मैहर देवी मंदिर में स्थित वैवाहिक हाल में किया गया जहां तीज क्वीन, गीत—संगीत, मेंहदी, थाली सजाओ, चूड़ी चेन, बैलून रेस, माचिस तीली सहित तमाम आयोजन किये गये। सर्वप्रथम मुख्य अतिथि डॉ चंद्रकला सिंह प्रधानाचार्य नेहरू बालोद्यान एवं विशिष्ट अतिथि प्रीति गुप्ता अध्यक्ष सखी वेलफेयर फाउण्डेशन रहीं।

कार्यक्रम अध्यक्ष बबिता जायसवाल एवं महिला संयोजिका प्रतिभा सिंह ने भारत माता एव स्वामी विवेकानन्द के चित्र पर पुष्प अर्पित कर दीप प्रज्ज्वलित करते हुये वंदेमातरम् गीत के साथ कार्यक्रम की शुरूआत किया। कार्यक्रम अध्यक्ष बबिता जायसवाल ने अतिथियों का स्वागत करते हुए कहा कि सनातन संस्कृति के आधार पर मनाया जा रहा यह तीज महोत्सव भगवान शंकर—माता पार्वती की पूजन—अर्चन कर सुखद वैवाहिक जीवन की मंगलकामना के लिए किया जाता है। परिषद का परिचय एवं कार्यक्रम की रूप—रेखा ज्योति श्रीवास्तव ने प्रस्तुत किया। मेंहदी प्रतियोगिता में ज्योति श्रीवास्तव प्रथम, रिंकी द्वितीय, थाली सजाओ में ज्योति श्रीवास्तव प्रथम, नीलम जायसवाल द्वितीय, चूड़ी चेन प्रतियोगिता में सीमा अग्रहरी प्रथम, रेखा संतोषी द्वितीय, माचिस तीली प्रतियोगिता में दीक्षा प्रथम, अर्चना पाठक द्वितीय, बैलून रेस प्रतियोगिता में रेखा गुप्ता—स्वेता अग्रहरी की जोड़ी प्रथम, सुजाता जायसवाल—नीतू सिंह की जोड़ी द्वितीय रही। तत्पश्चात तीज क्वीन प्रतियोगिता में निर्णायक मंडल द्वारा पूछे गये विभिन्न सवालों के जवाब में नीलम जायसवाल को प्रथम स्थान और ज्योति वर्मा को द्वितीय स्थान पर घोषित किया गया। सभी प्रतिभागियों को मुख्य एवं विशिष्ट अतिथि ने पुरस्कृत किया।

कार्यक्रम में आयीं महिलाओं को प्रकल्प प्रमुख ममता साहू की तरफ से श्रृंगार की सामग्री से भरी टोकरी भेंट की गयी। इस अवसर पर संस्थाध्यक्ष दिलीप जायसवाल, निवर्तमान अध्यक्ष शिव कुमार गुप्ता, सचिव सतेन्द्र अग्रहरी, वरिष्ठ उपाध्यक्ष अतुल सिंह, राजेन्द्र निगम, सुजीत गुप्ता, कमला साहू, रेखा गुप्ता, सविता गुप्ता, अर्चना सिंह, प्रीति गुप्ता, संतोष अग्रहरी, सर्वेश जायसवाल, ध्रुव जायसवाल, डॉ प्रेम कुमार संतोषी, राजीव श्रीवास्तव, सरस्वती चौधरी, कनक, शिवांशी वैश्य, सुहानी शाह सहित तमाम लोग उपस्थित रहे। कार्यक्रम का संचालन श्वेता अग्रहरी ने किया। अन्त में कार्यक्रम संयोजक पूनम श्रीवास्तव एवं अनिता निगम ने संयुक्त रूप से समस्त आगंतुकों के प्रति आभार व्यक्त किया।
002

  • Related Posts

    मिस्टर फ्रेशर नवीन और मिस फ्रेशर का खिताब अनन्या को पीयू में ‘लहर 2025’ फ्रेशर्स पार्टी, नई प्रतिभाओं ने जीता दिल

    जौनपुर। वीर बहादुर सिंह पूर्वांचल विश्वविद्यालय के वित्त एवं नियंत्रण विभाग में सत्र 2025–27 के नवप्रवेशी विद्यार्थियों के स्वागत हेतु भव्य फ्रेशर्स पार्टी का आयोजन विश्वविद्यालय परिसर स्थित रज्जू भैया…

    एसआईआर के लिए मेगा कैंप,भरे गए एक हजार से ज्यादा फार्म

    जफराबाद।स्थानीय कस्बे में स्थित प्राथमिक विद्यालय के प्रांगण में मंगलवार को एसआईआर के लिए मेगा कैंप लगाया गया।मेगा कैम्प में एक हजार से ज्यादा फार्म भरे गए।खण्ड शिक्षा अधिकारी अमरेश…

    You Missed

    मिस्टर फ्रेशर नवीन और मिस फ्रेशर का खिताब अनन्या को पीयू में ‘लहर 2025’ फ्रेशर्स पार्टी, नई प्रतिभाओं ने जीता दिल

    एसआईआर के लिए मेगा कैंप,भरे गए एक हजार से ज्यादा फार्म

    भारत निर्वाचन आयोग के निर्देश के क्रम में विशेष प्रगाढ पुनरीक्षण के सम्बन्ध में सभासदों के साथ बैठक हुयी संपन्न

    25 नवंबर की परीक्षा अब 30 नवंबर को होगी आयोजित

    गोमती नदी में नहाते समय डूबे युवक की चौथे दिन मिली लाश

    छात्रों के भविष्य को आकार देने के लिए आमंत्रित: नेहल