
खेतासराय जौनपुर
मंगलवार को पुलिस टीम ने जमीनी को लेकर विवाद कर रहे, की सूचना पर मौके पर पहुँची, जहाँ से दो अभियुक्तों को गिरफ्तार शांति भंग में चालान न्यायालय भेज दिया।
थाना प्रभारी प्रदीप कुमार सिंह ने बताया कि कस्बा के भटियारीसराय में जमीनी को लेकर हो रहे विवाद में पहुँची पुलिस टीम ने मौके से मोहम्मद आसिफ पुत्र ग्यासुद्दीन व एयाज पुत्र एजाज अहमद निवासीगण मोहल्ला भटियारीसराय को गिरफ्तार कर लिया गया। जिसके विरुद्ध विधिक कार्यवाही करते हुए शांति भंग के चालान न्यायालय भेज दिया गया। इस कार्यवाही में पुलिस टीम में उपनिरीक्षक अनिल पाठक, हेड कांस्टेबल संजय पाण्डेय, कांस्टेबल आशुतोष तिवारी शामिल रहे।


