
गलत इरादे से लाइसेंसी रिवाल्वर से चलाई गोली, पुलिस ने आरोपी को मय असलहा हिरासत लेकर जांच में जुटी
जौनपुर—जनपद के मडियाहू थाना क्षेत्र के राजपुर गांव में दीपावली की रात दीपक जलाने को लेकर एक महिला से पड़ोसी गांव के एक दबंग ने मारपीट कर गलत इरादे से अपने लाइसेंसी रिवाल्वर से फायर कर दिया। अचानक दीपावली के दिन गोली चने की आवाज पर पूरे गांव में अफरा-तफरी मच गई, इस अप्रत्याशीत हरकत से पूरे गांव में दहशत का माहौल व्याप्त हो गया
मेरी जानकारी के मुताबिक पीड़ित महिला रंजना दुबे दीपावली की शाम घर के बाहर दीपक जला रही थीं, इसी बीच जमालिया निवासी राजेंद्र पटेल मौके पर पहुंचा और किसी बात को लेकर विवाद करने लगा। विवाद इतना बढ़ गया कि दबंग ने महिला के साथ मारपीट कर बात– बात में अपने लाइसेंसी रिवॉल्वर से गोली चला दी यह तो बस सहयोग ही अच्छा था की गोली किसी को नहीं लगी, लेकिन इस घटना से गांव में दहशत का माहौल व्याप्त है
पीड़िता ने तत्काल थाने पहुंचकर तहरीर दिया जिस पर पुलिस ने तत्परता दिखाते हुए आरोपी राजेंद्र पटेल के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर आरोपी की लाइसेंसी रिवॉल्वर जब्त कर गिरफ्तार कर लिया गया है।
इस पूरे घटनाक्रम को लेकर महिला की तहरीर पर मुकदमा दर्ज कर आरोपी को तत्काल हिरासत में ले लिया गया है। उसकी लाइसेंसी रिवॉल्वर जब्त कर अग्रिम विधिक कार्रवाई की जा रही है।