
जौनपुर– शहर के एन. टैगोर सीनियर सेकेंडरी स्कूल में राखी प्रतियोगिता का भब्य आयोजनकिया गया। इस अवसर पर विद्यालय के छात्र- छात्राओं ने बढ़-चढ़कर के हिस्सा लिया।
तथा अपने उत्कृष्ट कलाकृतियों द्वारा रचित राखी के माध्यम से उपस्थित जनों के मन को आकर्षित किया।
जिसमें शानदार प्रदर्शन करते हुए कक्षा- 9th के छात्र-छात्रओ ने प्रथम स्थान प्राप्त किया।
तथा कक्षा- 12th(Humanities) के छात्र-छात्राओं ने द्वितीय स्थान प्राप्त किया।
एवं कक्षा- 12( commerce)के छात्र- छात्राओं ने तृतीय स्थान प्राप्त किया ।
भारतीय डाक विभाग जौनपुर के डाक अधिक्षक आर. के. चौहान व जनसंपर्क निरीक्षक ऋषिकेश चौहान के द्वारा रक्षाबंधन के उपलक्ष्य में छात्र-छात्रओ को शुभ संदेश व राखी भारतीय सेना के बहादुर सैनिकों व परिवार के सदस्यों को भेजने हेतु सुझाव दिया गया।
विद्यालय के प्रबंधक डॉ. पी. के. सिंह एवं
संस्थापिका डॉ. शीला सिंह ने उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले छात्र- छात्राओं की सराहना करते हुए रक्षाबंधन की हार्दिक शुभकामनाएं प्रदान की।
इस अवसर पर समस्त विद्यालय परिवार उपस्थित रहे।