राष्ट्रीय लोक अदालत में कुल  34592 मामलें हुए निस्तारित


 जौनपुर 13 जुलाई, 2024- राष्ट्रीय विधिक सेवा प्राधिकरण, नई दिल्ली एवं उ0प्र0 राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण के निर्देशानुसार व माननीय जनपद न्यायाधीश/अध्यक्ष, जिला विधिक सेवा प्राधिकरण जौनपुर श्रीमती वाणी रंजन अग्रवालकी अध्यक्षता एवं मार्गदर्शन व कुशल निर्देशन तथा श्री रंजीत कुमार, अपर जिला एवं सत्र न्यायाधीश/विशेष न्यायाधीश एस0सी0/एस0टी0 एक्ट, नोडल अधिकारी लोक अदालत एवं श्री प्रशांत कुमार सिंह, अपर जिला एवं सत्र न्यायाधीश तृतीय/सचिव पूर्णकालिक, जिला विधिक सेवा प्राधिकरण, जौनपुर की देखरेख में जनपद न्यायालय परिसर जौनपुर में 13 जुलाई 2024 को राष्ट्रीय लोक अदालत का भव्य आयोजन किया गया।
             इस अवसर पर श्रीमती वाणी रंजन अग्रवाल, जनपद न्यायाधीश जौनपुर द्वारा मॉं सरस्वती के चित्र पर माल्यार्पण एवं दीप प्रज्जवलित कर लोक अदालत का शुभारम्भ किया गया। इस अवसर पर श्रीमती रीता कौशिक, प्रधान न्यायाधीश परिवार न्यायालय, समस्त अपर जनपद न्यायाधीशगण, अपर प्रधान न्यायाधीशगण तथा समस्त सिविल व फौजदारी न्यायिक अधिकारीगण उपस्थित रहे।

          राष्ट्रीय लोक अदालत में विभिन्न न्यायालयों में लम्बित 3001 एवं राजस्व न्यायालयों तथा प्रशासन के अन्य विभागों में प्रीलिटिगेशन वाद कुल 31591 अर्थात कुल 34592 मामलें निस्तारित हुए तथा समझौता राशि कुल रू0 9,56,77,033 रुपये की गई।
         प्रभारी पीठासीन अधिकारी मोटर दुर्घटना दावा न्यायाधिकरण श्रीमती अपर्णा देव द्वारा क्षतिपूर्ति के 40 मुकदमें लगाये गये जिनमें से 36 मामलों का निस्तारण कराते हुए कुल रू0 3,09,43,000 रुपये की धनराशि क्षतिपूर्ति याचीगण को दिलायी गयी।
पारिवारिक न्यायालयो द्वारा 204 मुकदमों को निस्तारित किया गया जिसमें पीड़ि़ता को मु0 1,68,11,000 रूपये की समझौता राशि प्रदान करायी गयी।
         विभिन्न मजिस्ट्रेट न्यायालयों द्वारा 2710 शमनीय फौजदारी वादों को निस्तारित किया गया जिनमें रू0 2,16,863 का अर्थदण्ड अधिरोपित किया गया। एन0 आई0 एक्ट के 02 मामलों का निस्तारण करायागया तथा अन्य प्रकार के 25 मामलों का निस्तारण किया गया जिसमें समझौता राशि रू0 8,900 दिलाया गया।
सिविल न्यायालय द्वारा कुल 24 मामलों का निस्तारण किया गया जिसमें उत्तराधिकार के मामलों में मु0 38,71,583 रूपये का प्रमाण पत्र निर्गत किया गया।
           प्री-लिटिगेशन स्तर पर जिला प्रशासन के विभिन्न विभागों एवं पुलिस विभाग द्वारा भी मामलों का निस्तारण कराया गया, जिसमें राजस्व न्यायालयों फौजदारी के 1531 वादों, राजस्व के 322 वाद एवं अन्य प्रकार के 28,791 व नगर पालिका द्वारा जलकर से सम्बन्धित 22 वादों, विद्युत बिल से सम्बन्धित 3 वादों मामलों का निस्तारण किया गया।
          बैंक/फाइनेंस कम्पनी एवं बी0एस0एन0एल0 आदि के रिकवरी से सम्बन्धित 918 प्री-लिटिगेशन वाद निस्तारित किये गये तथा जिसमें मु0 4,38,25,687 रुपये का समझौता किया गया।
इस प्रकार राष्ट्रीय लोक अदालत में कुल 34592 मामलों का निस्तारण किया गया जिसमें कुल रू0 9,56,77,033 रुपये की धनराशि पर समझौता किया गया।

  • Related Posts

    डीएम की दिखी संवेदनशीलता,मात्र एक घंटे में शिकायतकर्ता की समस्या का हुआ निस्तारण

    अभिलेखों में पुनर्जीवित करते हुए उपलब्ध कराई गई खतौनी जौनपुर – आज जनसुनवाई कक्ष में जिलाधिकारी के समक्ष वयोवृद्ध रघुनंदन पुत्र गिरधारी जी निवासी नेवादा परगना व तहसील केराकत उपस्थित…

    डीएम की दिखी संवेदनशीलता,मात्र एक घंटे में शिकायतकर्ता की समस्या का हुआ निस्तारण

    अभिलेखों में पुनर्जीवित करते हुए उपलब्ध कराई गई खतौनी जौनपुर 14 अक्टूबर, – आज जनसुनवाई कक्ष में जिलाधिकारी के समक्ष वयोवृद्ध रघुनंदन पुत्र गिरधारी जी निवासी नेवादा परगना व तहसील…

    You Missed

    डीएम की दिखी संवेदनशीलता,मात्र एक घंटे में शिकायतकर्ता की समस्या का हुआ निस्तारण

    डीएम की दिखी संवेदनशीलता,मात्र एक घंटे में शिकायतकर्ता की समस्या का हुआ निस्तारण

     मुख्य चिकित्साधिकारी ने संचारी दस्तक अभियान का किया निरीक्षण

    ग्रामीण महिला किसानों के लिए आर्थिक अवसर बढ़ाने की पहल

    मां लक्ष्मी धन की देवी हैं तो मां सरस्वती विद्या की: डा. आलोक यादव

    बदलापुर महोत्सव 1, 2, 3 नवम्बर को प्रस्तावित