वरिष्ठ पत्रकार व जौनपुर प्रेस क्लब के अध्यक्ष स्व कपिल देव मौर्य को साथियों ने शोक सभा कर दिया श्रद्धांजलि

जिलाधिकारी डा0दिनेश चन्द सिंह ने पत्रकार भवन पहुंचकर पुष्पांजलि अर्पित कर शोक संवेदना प्रकट किया ,परिजनों को दिया सांत्वना

जौनपुर, —-वरिष्ठ पत्रकार व जौनपुर प्रेस क्लब के अध्यक्ष स्व कपिल देव मौर्य का रविवार को हृदय गति रुकने से निधन हो गया था।जिनके दिवंगत आत्मा की शांति हेतु मंगलवार को
कलेक्ट्रेट परिसर स्थित जौनपुर पत्रकार भवन में प्रेस क्लब द्वारा शोक सभा आयोजित किया गया। सभा की अध्यक्षता वरिष्ठ पत्रकार राकेश कांत पांडेय ने किया।
इस मौके पर भारी संख्या में उपस्थित पत्रकार साथियों ने श्रद्धा सुमन अर्पित करते हुए स्व कपिल देव जी के व्यक्तित्व एवं कृतित्व पर प्रकाश डालते हुए उनके साथ बिताए गए अब नहीं संस्मरणों को साझा करते हुए अपनी भावभीनी श्रद्धांजलि अर्पित किया।


शोक सभा को संबोधित करते हुए वरिष्ठ पत्रकार अब्दुल हक अंसारी ने कहा की स्व कपिल देव मौर्य व मेरी जन्मतिथि एक है। दुख इस बात का है की वो आज हमारे बीच नही रहे। हम दोनों ने एक साथ पत्रकारिता पारी की शुरुआत की थी। वरिष्ठ पत्रकार लोलारक दुबे ने कहा की वो एक निर्भीक पत्रकार रहे ये कहते ही उनके आँखों से आंसू छलक पड़े।

शोक सभा की अध्यक्षता कर रहे राकेश कांत पाण्डेय ने कहा की आज के युग में उनके जैसा पत्रकार मिलना मुश्किल है। इसी क्रम में शम्भू सिंह ने भावुक होते हुए कहा की वो हमेशा बड़े भाई के रूप में रहे यह क्षति पत्रकार जगत के लिए बहुत बड़ी है।

जिसकी पूर्ति करना मुश्किल होगा।इसी क्रम में वीरेंद्र प्रताप सिंह ने कहा की वो हम सब के अभिभावक रहे। महर्षि सेठ ने कहा की बड़े भाई कपिल देव मौर्य आज हम सब के बीच नहीं रहे विश्वास नही हो रहा है उनकी कर्मठता,निर्भीकता सभी को याद रहेगी। हम सभी को मिलकर उनके विज़न को आगे बढ़ाते हुए संगठन को नई उचाई पर ले जाना होगा यही सच्ची श्रद्धांजलि होगी।

दीपक श्रीवास्तव ने कहा की वो हम सभी के अभिभावक की तरह हमेशा सभी के सुख दुःख में खड़े होकर साहस प्रदान करते थे। साथ ही यदि कोई गलती भी हम लोगो से हो जाए तो उसे भी अच्छे से समझाते हुए सही रास्ते पर चलने के लिए कहते रहे। हमेशा अपने से अनुज पत्रकारों द्वारा कोई खबर गलत लिख जाय या किसी अधिकारी से टकराव हो जाय तो खुद आगे चट्टान की तरह खड़े होकर सभी का बचाव करते थे।

इस मुश्किल समय में परिवार के साथ पूरा संगठन खड़ा रहेगा। दीपक सिंह ने कहा की वो मेरे अभिभावक जैसे रहे। आसिफ खान और कपिल देव सिंह ने कहा की परिस्थिति चाहे जैसी हो वो हमेशा डट कर सामना करते थे और पत्रकारों की आवाज को हमेशा बुलंद किया। वही मंगला मिश्र और वीरेंद्र पांडेय ने कहा कि जब भी कही वो मिल जाते तो तम लोगो का हाल चाल जरूर लेते थे ।और कहते थे कोई जरूरत हो तो जरूर बताना आज इनका जाना हम सब के लिए अत्यंत दुखद है।इस मौके पर जिलाधिकारी दिनेश चंद्र ने भी शोक सभा में उपस्थित होकर उन्हें पुष्पांजलि अर्पित करते हुए पत्रकारों के साथ 2 मिनट का मौन रख दिवंगत आत्मा की शांति के लिए प्रार्थना किया।

मौके पर उपस्थित उनके बेटे हो हिम्मत देत हुए कहा हम सभी आपके साथ है। कभी कोई आवश्यकता हो तो जरूर बताना।इस अवसर पर साथीगण व शुभचिंतक संपादक अजय प्रताप पाल, डॉ बृजेश यदुवंशी मंगला प्रसाद तिवारी,आशीष कुमार पांडेय अजय सिंह; विद्याधर राय विद्यार्थी दिवाकर दूबे, शीतला मौर्य सहित तमाम साथी उपस्थित रहे।

  • Related Posts

    मां लक्ष्मी धन की देवी हैं तो मां सरस्वती विद्या की: डा. आलोक यादव

    महासमिति परिवार का हर कार्य सराहनीय एवं अनुकरणीय: राकेश श्रीवास्तवहर अच्छे आयोजनों में महिलाओं को आगे अवश्य आना चाहिये: प्रीति गुप्ताधार्मिक एवं सामाजिक कार्यक्रमों में उपस्थिति होनी चाहिये: डा. विकास…

    बदलापुर महोत्सव 1, 2, 3 नवम्बर को प्रस्तावित

    भव्य तरीके से मनाया जायेगा बदलापुर महोत्सव – विधायक बदलापुर जौनपुर , —– जिलाधिकारी डॉ0 दिनेश चंद्र की अध्यक्षता व विधायक बदलापुर श्री रमेश चंद्र मिश्र की उपस्थिति में सल्तनत बहादुर…

    Leave a Reply

    Your email address will not be published. Required fields are marked *

    You Missed

    मां लक्ष्मी धन की देवी हैं तो मां सरस्वती विद्या की: डा. आलोक यादव

    बदलापुर महोत्सव 1, 2, 3 नवम्बर को प्रस्तावित

    स्वदेशी सामानों से देश होगा विकसित: कृपाशंकर सिंह; पूर्व गृह राज्य मंत्री

    चतुर्थ श्रेणी राज्य कर्मचारी महासंघ ने मुख्यमंत्री को भेजा ज्ञापन

    डीएम व‌ एसपी द्वारा टी0डी0 इंटर कॉलेज, में जनपद स्तरीय विज्ञान प्रदर्शनी 2025 एवं जनपद स्तरीय शिक्षण अधिगम सामग्री (टी.एल.एम.) प्रदर्शनी‌ में पहुंचकर किया छात्रों का उत्साहवर्धन

    शाहगंज पुलिस टीम ने 02 लोगों को किया गिरफ्तार, कब्जे से भारी मात्रा में पटाखा व क्रय विक्रय का पैसा बरामद