
वाराणसी: वाराणसी के चेतगंज स्थित वाणिज्य कर विभाग के सेक्टर नंबर-8 के अमीन सिकंदर को एंटी करप्शन की वाराणसी यूनिट ने 10 हजार रुपये रिश्वत लेते हुए रंगे हाथ गिरफ्तार किया है।जैसे ही टीम ने छापा मारा विभागीय खलबली मच गई। कार्रवाई के बाद अब पकड़े गए सरकारी कर्मचारी से पूछताछ की जा रही है। बता दे की भेलपुर वाराणसी के हिमांशु राम ने वाराणसी भ्रस्टाचार निवारण टीम को शिकायत दर्ज करायी की वाराणसी वाणिज्य कर वाराणसी के अमीन उसके फ्रिज खाते को चालू कराने के एवज में 10 हजार रिश्वत मांग रहे है l इस शिकायत को लेकर हरकत में आई टीम के इंस्पेक्टर सत्यबिर सिंह के नेतृत्व में योजनाबद्ध तरीके से केमिकल लगे 10 हजार की रिश्वत के साथ वाणिज्य कर के अमीन को गिरफ्तार कर लियाl
टीम ने केंट कोतवाली में आरोपी अमीन के विरुद्ध भ्रष्टाचार निवारण अधिनियम के तहत मुकदमा पंजीकृत्र कर विधिक कार्यवाही में जुट गई। वाराणसी की एँटी करप्शन की टीम में ट्रैप प्रभारी निरीक्षक सत्यबिर सिंह,इंस्पेक्टर मैनेजर सिंह,उमाशंकर यादव ,,प्रधान यहआरक्षी शैलेश कुमार राय, विनोद कुमार,अश्वनी व आरक्षी अजीत सिंह,आशीष शुक्ल,सूरज गुप्ता,वीरेन्द्र सिंह,अजय शामिल रहेl. यह गिरफ़्तारी आज 04 march 2025 ko दिन में हथुआ मार्केट chetganj वाराणसी से की गई है