
अनमैप्ड मतदाताओं की मैपिंग व सुनवाई प्रक्रिया की ली विस्तृत जानकारी
जाफराबाद जौनपुर
जिलाधिकारी एवं जिला निर्वाचन अधिकारी डॉ. दिनेश चन्द्र द्वारा कार्यालय खण्ड विकास अधिकारी सिरकोनी में चल रहे विशेष प्रगाढ़ पुनरीक्षण कार्यक्रम के कार्यों का औचक निरीक्षण किया गया। निरीक्षण के दौरान उन्होंने मतदाता सूची से जुड़े विभिन्न कार्यों की प्रगति का जायजा लिया और उपस्थित कार्मिकों से अनमैप्ड मतदाताओं की मैपिंग की स्थिति के संबंध में विस्तार से जानकारी प्राप्त की।
जिलाधिकारी ने यह जाना कि अब तक कितने अनमैप्ड मतदाताओं की मैपिंग पूर्ण की जा चुकी है तथा वर्तमान दिन में कितने मतदाताओं की सुनवाई की गई है। उन्होंने निर्देश दिए कि जो मतदाता निर्धारित तिथि पर सुनवाई के लिए उपस्थित नहीं हो सके हैं, उन्हें पुनः सुनवाई के लिए नई तिथि उपलब्ध कराई जाए, ताकि कोई भी पात्र मतदाता सूची से वंचित न रह जाए।
निरीक्षण के दौरान बीएलओ नीलम चौबे द्वारा किए गए कार्यों की विशेष सराहना की गई। उन्होंने समय से आवंटित नोटिसों का तामिल कराया तथा 13 मतदाताओं का साक्ष्य मिलान सफलतापूर्वक पूर्ण किया। उनके उत्कृष्ट कार्य को देखते हुए जिला निर्वाचन अधिकारी द्वारा अंगवस्त्रम प्रदान कर सम्मानित किया गया और अन्य कार्मिकों को भी कार्य के प्रति समर्पण भाव से कार्य करने हेतु प्रोत्साहित किया गया।
इस अवसर पर खण्ड विकास अधिकारी सहित संबंधित अधिकारी एवं कर्मचारी उपस्थित रहे।


