शहीद कभी नहीं मरता, वह अमर हो जाता है: जगदीश राय


जिलाजीत यादव के शहादत दिवस पर लोगों ने दी श्रद्धांजलि
सिरकोनी, जौनपुर। देश के लिए जान देने वाला कभी नहीं मरता है। वह शहीद बनकर अमर हो जाता है। यह बातें सोमवार को सिरकोनी विकास खण्ड क्षेत्र के इजरी गांव शहीद जिलाजीत यादव के शहादत दिवस पर बोलते हुए पूर्व कैबिनेट मंत्री व वर्तमान जफराबाद विधायक जगदीश राय ने कही। साथ ही आगे कहा कि 12 अगस्त के दिन आजादी के लड़ाई के बाद एक जांबाज युवक के शहादत का दिन बन गया। शहीद के लिए जो हम लोगों ने किया, वह तो हुआ है। शहीदों के लिए अभी और कुछ होना चाहिए। इसी क्रम में पूर्व सांसद व केराकत विधायक तूफानी सरोज ने कहा कि हमें शहीद परिवार के लिए हमेशा आगे रहना चाहिए। शहीद ही हमें और हमारे देश के युवाओं के प्रेरणास्रोत हैं।इसके अलावा सपा जिलाध्यक्ष राकेश मौर्य, पूर्व जिला पंचायत अध्यक्ष राज बहादुर यादव, डॉ अवधनाथ पाल, रत्नाकर चौबे, अशोक यादव, फौजी अनिल यादव आदि ने भी सम्बोधित किया। इसके पहले कार्यक्रम के शुरूआत में शहीद की पत्नी पूनम यादव, पुत्र जीवांश यादव, मां उर्मिला यादव ने जब जिलाजीत के मूर्ति पर माल्यार्पण किया तब पूरा माहौल भावुकता से भर गया। अन्य अतिथियों व गणमान्य लोगों ने शहीद की मूर्ति पर श्रद्धा सुमन अर्पित करके नमन किया। सेना के रिटायर्ड जवानों की टीम ने भी जिलाजीत की मूर्ति पर विशेष परेड करके नमन किया। कार्यक्रम की अध्यक्षता नन्दलाल यादव एवं संचालन राजेन्द्र यादव टाइगर ने किया। इस दौरान पर सरस्वती निकेतन इण्टर कालेज के बच्चों ने रैली निकालकर शहीद को श्रद्धांजलि दिया। इस अवसर पर अमर बहादुर यादव, अशोक यादव, पोल्हन मौर्य सहित तमाम गणमान्य लोग मौजूद रहे।

——

  • Related Posts

    नीलगाय को बचाने में कार पलटी,चार घायल

    जफराबाद जौनपुर क्षेत्र के हौज गांव के पास हाइवे पर बुधवार को अपराह्न एक नीलगाय बचाने मे कार पलट गयी।कार में सवार चार लोग…

    Continue reading
    श्री सर्वेस्वरी समूह संस्थान शाखा समोधपुर में 130 जरूरतमंदों को किया गया कंबल वितरण

    मानवता की सेवा के लिए उत्कृष्ट कार्य कर रहा श्री सर्वेश्वरी समूह संस्थान: सतीश सिंह सुइथाकला जौनपुर विकासखंड क्षेत्र के श्री सर्वेश्वरी समूह संस्थान…

    Continue reading

    You Missed

    नीलगाय को बचाने में कार पलटी,चार घायल

    श्री सर्वेस्वरी समूह संस्थान शाखा समोधपुर में 130 जरूरतमंदों को किया गया कंबल वितरण

    चाइनीज मांझे ने छीनी युवा डॉक्टर की जान, शहर में गुस्सा और डर का माहौल

    जगदीशपुर ओवरब्रिज निर्माण से बिगड़ी यातायात व्यवस्था

    नौकरी दिलाने के नाम पर ठगी करने वाली वांछित अभियुक्ता गिरफ्तार

    रोडवेज बस व ट्रक की आमने-सामने टक्कर बस-ट्रक क्षतिग्रस्त, सवारियां व चालक-खलासी सभी सुरक्षित