
समाजवादी पार्टी के कद्दावर नेता व पूर्व मंत्री नारद राय ने समाजवादी पार्टी का दामन छोड भाजपा मे जतायी आस्था,
लखनऊ—–सूत्रो के मुताबिक समाजवादी पार्टी की सरकार मे मंन्त्री रहे नारद राय ने गृहमंत्री अमित शाह से वाराणसी में मुलाकात कर सपा से मोह भंग कर भाजपा मे शामिल होने का फैसला किया है.
सपा सुप्रीमो अखिलेश यादव सरकार में मंत्री रह चुके नारद राय की गिनती सपा के कद्दावर नेताओं में रही है


पूर्व मंन्त्री नारद राय ने कहा कि बीते रविवार को सुप्रीमो अखिलेश यादव ने चुनावी मंच पर मुझे अपमानित .।किया है। समाजवादी पार्टी से हमारा अब कोई रिश्ता नही है।पूर्व मंन्त्री नारद राय ने कहा समाजवादी पार्टी छोड़ने का उन्हे है फिलहाल बहुत ही दुख है।



*पुर्व मंन्त्री नारद राय ने मुलायम सिंह यादव को अपना राजनैतिक पिता बताते हुए कहा कि जब बाप जिंदा नहीं रहता है तो राजनीति में और घर में कोई पूछने वाला नही मिलता।
पूर्व मंन्त्री *नारद राय ने खुद को जनेश्वर मिश्र का शिष्य और राजनारायण सिंह के आदर्शों को आत्मसात करके सियासत करने वाला बताया ।है
*बता दे की पूर्व मंन्त्री नारद राय बलिया नगर विधानसभा सीट से दो बार विधायक भी रह चुके है । समाजवादी पार्टी के कद्दावर नेता व सपा सरकार मे कैबिनेट मंन्त्री रहे नारद राय के सपा को अलविदा कहने पर जहा सपाईयो मे खलबली सी मच गयी है।