साइबर क्राइम हैकरों से सावधान रहें: ओपी पाण्डेय

चौकी प्रभारी ने कहा— मुकदमा में धारा बढ़ाने या मुकदमे में सहयोग के नाम पर हो रही ठगी
जौनपुर। जनपद में ठगी का एक नया स्कैम बहुत तेजी से चल रहा है जिससे समाज को जागरूकता करने के लिए उपनिरीक्षक ओम प्रकाश पाण्डेय ने अपना एक वीडियो बनाकर उसे वायरल किया है। उन्होंने कहा कि जब भी किसी वादी द्वारा प्रथम सूचना रिपोर्ट थाने में दर्ज कराई जाती है तो उसके प्राथमिकी से उसका मोबाइल नम्बर निकालकर वादी को फोन करके या उसको मुदकमे से सम्बन्धित धारा बढ़ाने, अच्छा मुकदमा बनाने या विपक्षी को अत्यधिक प्रशासन द्वारा परेशान करने के नाम पर धनउगाही करते हैं। हैकर अपने किसी खाते या आजकल चल रहे ऐप गूगल पे, पेटीएम इत्यादि पर पैसा मांगते हैं जबकि यह सरासर गलत एवं ठगी है। श्री पाण्डेय ने आश्वस्त किया कि परेशान या सीधे—सादे लोगों को गुमराह करके यदि किसी प्रकार वादी ने एक बार भी पैसा अपने अकाउंट या मोबाइल द्वारा ट्रांसफर कर दिया तो उसे बार-बार उनको तर्क व प्रलोभन देकर उनसे पैसा ठगी करने का यह कार्य शुरू कर दिया जाता है। इस प्रकार का साइबर अपराध बहुत तेजी से चल रहा है, इसलिए यदि कोई भी प्रथम सूचना रिपोर्ट अर्थात एनसीआर थाने पर दर्ज कराते हैं और इस तरह का फोन आदि उनके पास आता है तो उसकी सूचना अपने नजदीकी थानों पर अधिकारियों को अवश्य दें। वहीं दूसरी ओर उन्होंने यह भी कहा कि विभागीय अधिकारियों और आरक्षियों से भी निवेदन के साथ आगाह करता हूं कि वादी को सहूलियत से उन्हें बताएं और समझाएं और वादी को सूचित करें कि यदि किसी के द्वारा आपको काल आता है कि आपके प्राथमिकी में धारा या नाम बढ़ाने पैसा मांगा जाय तो उसके झांसे में बिल्कुल न आयें। यदि उनके साथ इस तरह की कोई भी व्यक्ति धोखाधड़ी करके पैसों की मांग करता है तो उसके विरुद्ध कार्रवाई निश्चित रूप से की जाएगी। वादी का पूरा सहयोग हमारा विभाग करे जिससे इस प्रकार के ठगी करने वालों को कहीं से भी किसी प्रकार की ठगी करने का अवसर न मिल सके। वादी और प्रशासन के सहयोग द्वारा ऐसे अपराधी पकड़े जायेंगे जो समाज के लिए हितकर होगा।

  • Related Posts

    शाहगंज रेलवे स्टेशन पर वेंडरों का प्रदर्शन, स्टेशन अधीक्षक को सौंपा ज्ञापन

    जीआरपी चौकी प्रभारी मासिक रिश्वत मांगने व प्रताड़ना का आरोप, जांच ‌के‌ बाद‌‌ ही‌ सच‌ आएगा सामने जौनपुर–जनपद‌ के शाहगंज रेलवे स्टेशन पर कार्यरत वेंडरों ने स्टेशन परिसर में प्रदर्शन…

    डीएम की दिखी संवेदनशीलता,मात्र एक घंटे में शिकायतकर्ता की समस्या का हुआ निस्तारण

    अभिलेखों में पुनर्जीवित करते हुए उपलब्ध कराई गई खतौनी जौनपुर – आज जनसुनवाई कक्ष में जिलाधिकारी के समक्ष वयोवृद्ध रघुनंदन पुत्र गिरधारी जी निवासी नेवादा परगना व तहसील केराकत उपस्थित…

    You Missed

    शाहगंज रेलवे स्टेशन पर वेंडरों का प्रदर्शन, स्टेशन अधीक्षक को सौंपा ज्ञापन

    डीएम की दिखी संवेदनशीलता,मात्र एक घंटे में शिकायतकर्ता की समस्या का हुआ निस्तारण

    डीएम की दिखी संवेदनशीलता,मात्र एक घंटे में शिकायतकर्ता की समस्या का हुआ निस्तारण

     मुख्य चिकित्साधिकारी ने संचारी दस्तक अभियान का किया निरीक्षण

    ग्रामीण महिला किसानों के लिए आर्थिक अवसर बढ़ाने की पहल

    मां लक्ष्मी धन की देवी हैं तो मां सरस्वती विद्या की: डा. आलोक यादव