सेवा और समर्पण की मिसाल कायम करने वाले चिकित्सकों और डोनर का किया गया सम्मान

जौनपुर – अतुल्य वेल्फेयर ट्रस्ट परिवार के तरफ से  सेवा समर्पण सम्मान समारोह का आयोजन नगर के आई एम ए भवन ब्लड बैंक मे आयोजित किया गया, जिसमें ट्रस्ट परिवार के तरफ़ से शहर के   50 चिकित्सक और 20 ब्लड डोनर  का सम्मान आई एम ए अध्यक्ष डॉ शुभा सिंह, वरिष्ठ चिकित्सक डॉ वी एस उपाध्याय, संरक्षक डॉ समर बहादुर सिंह, चौकियां धाम महंत विनय त्रिपाठी के द्वारा किया गया, कार्यक्रम का शुभारंभ मुख्य अतिथि के साथ सम्मानित चिकित्सको के द्वारा दीप प्रज्वलित के साथ किया गया!  कार्यक्रम के विषय में ट्रस्ट की अध्यक्ष उर्वशी सिँह ने कहा कि डॉक्टर कोरोंना और डेंगू जैसे महामारी के दौर में बिना अपने स्वास्थ की चिंता किए खुद संक्रमित होते हुए भी समाज में अपनी अहम भूमिका निभा रहे थे, उर्वशी सिँह ने कहा कि डॉक्टर का धर्म सिर्फ मरीज़ को ठीक करना  होता है! रामायण में एक प्रसंग आता है जब मेघनाद की वीररघातनी शक्ति से लक्ष्‌मण मूर्छित हो जाते हैं। उस समय हनुमान जी लंका जाकर वहां से सुषेन वैद्य को उठाकर लाते हैं। उस समय वैद्य के मन में एक विचार आया कि उपचार करूं या नहीं, लेकिन उन्होंने उपचार किया। यह जानते हुए कि यह दुश्मन सेना का व्यक्ति है, क्योंकि उनका धर्म मरीज को ठीक करना था। हमारी भी यही अपेक्षा है कि चिकित्सक हमेशा इस भाव को कायम रखें।डॉ वी एस उपाध्याय ने कहा कि ट्रस्ट द्वारा समय समय पर बहुत ही बेहतर और उत्कृष्ट कार्य किया जा रहा है जो बहुत ही सराहनीय कार्य है! डॉ शुभा सिंह ने कहा कि अतुल्य वेल्फेयर ट्रस्ट परिवार के द्वारा निरंतर समाज में अच्छा कार्य करने के साथ लोगों की मदद करके मिशाल कायम कर रहीं हैं, संस्था को जरूरत पड़ने पर पूरा चिकित्सको के द्वारा सहयोग दिया जाएगा, कार्यक्रम की अध्यक्षता डॉ अंजू कन्नौजिया ने किया!
सम्मानित होने वाले चिकित्सको मे  डॉ अरुण कुमार  वरिष्ठ फिजिशियनडॉ वी एस उपाध्याय वरिष्ठ फिजिशियन हार्ट रोग विशेषज्ञ, डॉ तेज सिंह बाल रोग विशेषज्ञ, डॉ सुभाष सिंह अस्थि एवं जोड़रोग विशेषज्ञ, डॉ जयेश सिंह बाल रोग विशेषज्ञ डॉ स्पृहा सिंह मधुमेह रोग विशेषज्ञ, डॉ शैली निगम , स्त्री रोग विशेषज्ञ डॉ शकुंतला यादव डॉ राम अवध यादव, स्त्री रोग विशेषज्ञ डॉ अंजू कन्नौजिया, डॉ विनोद कन्नौजिया, हड्डी रोग विशेषज्ञ डॉ आलोक यादव, ,डॉ स्वाति यादव, डॉ अभय सिंहअस्थि एवं जोड़ रोग विशेषज्ञ,डॉ सुष्मिता सिंह रेडियोलॉजीस्ट विशेषज्ञ, दंत रोग विशेषज्ञ डॉ तुलिका मौर्य, डॉ गौरव मौर्य, , डॉ देवेन्द्र प्रताप सिंह स्किन, बाल रोग विशेषज्ञ डॉ अभिषेक मिश्रा, स्त्री रोग विशेषज्ञ डॉ श्वेता गुप्ता, सर्जन डॉ आर के गुप्ता,   डॉ वीरेंद्र यादव नेत्र रोग विशेषज्ञ, डॉ ममता यादव, डॉ उत्तम गुप्ता न्यूरोलाजी ,डॉ सलिल यादव क्षय रोग विभाग, डॉ सर्वेश सिंह डायलिसिस स्पेशल, डॉ नरेंद्र यादव डॉ पूजा यादव, डॉ गुंजन पटेल, डॉ रश्मि मौर्या डॉ विजय लक्ष्मी पटेल, डॉ रॉबिन सिंह अस्थि एवं जोड़रोग विशेषज्ञ ,  डॉ विपुल सिंह बाल रोग विशेषज्ञ,   डॉ श्वेता सिंह, डॉ विवेक शुक्ला डॉ अशोक यादव, डॉ राजेश कुमार डॉ निरंजन सिंह, बाल रोग विशेषज्ञ डॉ मुकेश शुक्ला, डॉ शिखा शुक्ला, डॉ प्रशांत द्विवेदी डॉ आकांक्षा द्विवेदी डॉ साधना मौर्य, , के अलावा 20 डोनर अशोक मौर्य, संजय जांडवानी, राहुल प्रजापति, सुधांशु विश्वकर्मा, आकाश नितिन मौर्य, सूरज सोनी, आशिक, अर्जुन, डोनर को सम्मानित किया गया, कार्यक्रम में सभी ट्रस्ट परिवार के सदस्यों को सम्मानित किया गया, कार्यक्रम का आभार सचिव शैली निगम ने ज्ञापित किया! कार्यक्रम का संचालन सागर सोलंकी ने किया, कार्यक्रम में मुख्य रूप से ट्रस्ट परिवार के कंचन सिंह , राधिका सिंह, ,डॉ पी के सिंह मीरा अग्रहरी, पायल किन्नर किरन किन्नर आशीष श्रीवास्तव  दीपक श्रीवास्तव, ज्ञान चन्द गुप्ता, दीपक सिंह आदित्य जायसवाल,     कनक सिंह,  के साथ अन्य लोग उपस्थित रहे

  • Related Posts

    मां लक्ष्मी धन की देवी हैं तो मां सरस्वती विद्या की: डा. आलोक यादव

    महासमिति परिवार का हर कार्य सराहनीय एवं अनुकरणीय: राकेश श्रीवास्तवहर अच्छे आयोजनों में महिलाओं को आगे अवश्य आना चाहिये: प्रीति गुप्ताधार्मिक एवं सामाजिक कार्यक्रमों में उपस्थिति होनी चाहिये: डा. विकास…

    बदलापुर महोत्सव 1, 2, 3 नवम्बर को प्रस्तावित

    भव्य तरीके से मनाया जायेगा बदलापुर महोत्सव – विधायक बदलापुर जौनपुर , —– जिलाधिकारी डॉ0 दिनेश चंद्र की अध्यक्षता व विधायक बदलापुर श्री रमेश चंद्र मिश्र की उपस्थिति में सल्तनत बहादुर…

    Leave a Reply

    Your email address will not be published. Required fields are marked *

    You Missed

    मां लक्ष्मी धन की देवी हैं तो मां सरस्वती विद्या की: डा. आलोक यादव

    बदलापुर महोत्सव 1, 2, 3 नवम्बर को प्रस्तावित

    स्वदेशी सामानों से देश होगा विकसित: कृपाशंकर सिंह; पूर्व गृह राज्य मंत्री

    चतुर्थ श्रेणी राज्य कर्मचारी महासंघ ने मुख्यमंत्री को भेजा ज्ञापन

    डीएम व‌ एसपी द्वारा टी0डी0 इंटर कॉलेज, में जनपद स्तरीय विज्ञान प्रदर्शनी 2025 एवं जनपद स्तरीय शिक्षण अधिगम सामग्री (टी.एल.एम.) प्रदर्शनी‌ में पहुंचकर किया छात्रों का उत्साहवर्धन

    शाहगंज पुलिस टीम ने 02 लोगों को किया गिरफ्तार, कब्जे से भारी मात्रा में पटाखा व क्रय विक्रय का पैसा बरामद