
जौनपुर। हिन्दी दिवस के अवसर पर 14 सितम्बर दिन रविवार को प्रात: 10.30 बजे से एक वैचारिक गोष्ठी का आयोजन सुनिश्चित किया गया है। उक्त आशय की जानकारी साहित्यकार व नागरी लिपि परिषद पूर्वांचल विश्वविद्यालय जौनपुर इकाई के अध्यक्ष डॉ ब्रजेश कुमार यदुवंशी ने प्रेस विज्ञप्ति के माध्यम से दी है। साथ ही उन्होंने समस्त सम्बन्धित साहित्यकारों से उक्त अवसर पर अधिक से अधिक संख्या में पहुंचने की अपील किया है।