
जौनपुर। अधिशासी अभियन्ता इं. ए0के0 सिंह ने 33/11 के०वी० छातीडीह एवं टण्डवा उपकेन्द्र के सभी विद्युत उपभोक्ताओं को अवगत कराया कि 10 से 14 जुलाई तक 33 केवी चौरी लाइन के जर्जर तारों को बदलने का कार्य दिन के 11 बजे से प्रारम्भ होकर सायं 6 बजे तक किया जायेगा। इसके चलते 10 से 14 जुलाई को दिन के 11 बजे से सायं 6 बजे तक विद्युत आपूर्ति बाधित रहेगी। उन्होंने क्षेत्र के सभी उपभोक्ताओं से अनुरोध किया कि जर्जर तारों को बदलने के कार्य के दौरान विद्युत कटौती अवधि में अपना सहयोग प्रदान करें।

