
, जौनपुर। स्थानीय विकास खण्ड अन्तर्गत लगभग 25 वर्ष से बंद पड़े सहकारी समिति खपरहा में एआर कोआपरेटिव ब्रजेश पाठक, एडीसीओ सदर रजनीश पाण्डेय एवं ब्रह्मजीत सिंह एडीओ कोआपरेटिव सिकरारा के सामूहिक प्रयास से यूरिया खाद बांटी गयी। वर्षों से बन्द पड़ी सहकारी समिति को बगल की समिति गोनापार से सम्बद्ध करते हुए 250 बोरी यूरिया का वितरण समिति कार्यालय से कराया गया जिससे क्षेत्रीय कृषकों में हर्ष व्याप्त हो गया। इस मौके पर ब्रह्मजीत सिंह ने बताया कि निकट भविष्य में समिति के अभिलेखीय कार्यवाही को पूर्ण करते हुए खुद समिति को सक्षम बनाने हेतु समिति से ही उर्वरक व्यवसाय प्रारंभ किया जायेगा। इस अवसर पर तमाम लोग उपस्थित रहे।