मौसम में बदलाव के चलते बुखार, सांस एवं सर्दी के मरीज बढ़े


बिना डाक्टर के सलाह लिये न करें उपचार
बाहर का व्यंजन प्रयोग करने से करें परहेज
जौनपुर। मौसम में बदलाव के चलते जिला पुरुष अस्पताल में वायरल बुखार, सर्दी और सांस के मरीजों की संख्या बढ़ गई है। 3 दिन के पड़ताल पर हकीकत सामने आयी है कि हर रोज एक हजार से अधिक रोज नई ओपीडी हो रही है। बुधवार को पत्र—प्रतिनिधि ने इसकी पड़ताल की तो डाक्टर ने बताया कि मौसम में बदलाव के चलते जनमानस में दिक्क़त हो रही है।


जिला पुरुष अस्पताल के चेष्ट फिजिशियन डा. अशोक यादव ने बताया कि लगभग सौ से अधिक मरीज देखा जिसमें वायरल बुखार, सांस और जुकाम के मरीज आये थे। इसके अलावा भर्ती वार्ड में भी इसी समस्या को लेकर मरीज भर्ती हैं। बुधवार को 1137 नए मरीजों ने डाक्टर से सलाह लेकर दवा ली। डा. यादव ने बताया कि बाहर के आभि  की वजह मुख्य कारण है। डायरिया के भी मरीज आ रहे हैं।

ऐसा इसलिए कि कभी धूप फिर बरसात के चलते जनमानस ध्यान नहीं दे पाता है जिसकी वजह से बीमारी की चपेट में आ जाता है। यह दिक्क़त किसी भी उम्र के लोगों में हो सकती है। ऐसे में यदि सर्दी, जुकाम, बुखार 3 दिन से अधिक हुआ तो डाक्टर से सलाह लेकर इलाज करायें। घर का शुद्ध भोजन करें। हरी सब्जी को अच्छे तरह से धुल लें। अभी सतर्कता बरतना जरूरी है।

——इनसेट——
सिटी स्कैन के लिये नहीं आये एक मरीज
जिला पुरुष अस्पताल में सिटी स्कैन की व्यवस्था हो गयी लेकिन कोई मरीज नहीं आया जबकि जिले में हर रोज मारपीट और सड़क हादसे हो रहे हैं जिनका सिटी स्कैन के बाद मुवायना होता है। हौज ट्रामा सेंटर पर नि:शुल्क सिटी स्कैन होता है जबकि जिला अस्पताल में पांच सौ रुपए शुल्क निर्धारित किया गया है।

——इनसेट——
डा. केके राय सीएमएस ने कहा कि जिला अस्पताल में शासन की ओर से मिलने वाली सभी दवा उपलब्ध है। जो दवा नहीं है, उसे पीएम जन औषधि केंद्र से लिखने के लिये डाक्टरों को निर्देश दिया गया है। सिटी स्कैन के लिए अभी तक कोई मरीज नहीं आया है

  • Related Posts

    मिस्टर फ्रेशर नवीन और मिस फ्रेशर का खिताब अनन्या को पीयू में ‘लहर 2025’ फ्रेशर्स पार्टी, नई प्रतिभाओं ने जीता दिल

    जौनपुर। वीर बहादुर सिंह पूर्वांचल विश्वविद्यालय के वित्त एवं नियंत्रण विभाग में सत्र 2025–27 के नवप्रवेशी विद्यार्थियों के स्वागत हेतु भव्य फ्रेशर्स पार्टी का आयोजन विश्वविद्यालय परिसर स्थित रज्जू भैया…

    एसआईआर के लिए मेगा कैंप,भरे गए एक हजार से ज्यादा फार्म

    जफराबाद।स्थानीय कस्बे में स्थित प्राथमिक विद्यालय के प्रांगण में मंगलवार को एसआईआर के लिए मेगा कैंप लगाया गया।मेगा कैम्प में एक हजार से ज्यादा फार्म भरे गए।खण्ड शिक्षा अधिकारी अमरेश…

    Leave a Reply

    Your email address will not be published. Required fields are marked *

    You Missed

    मिस्टर फ्रेशर नवीन और मिस फ्रेशर का खिताब अनन्या को पीयू में ‘लहर 2025’ फ्रेशर्स पार्टी, नई प्रतिभाओं ने जीता दिल

    एसआईआर के लिए मेगा कैंप,भरे गए एक हजार से ज्यादा फार्म

    भारत निर्वाचन आयोग के निर्देश के क्रम में विशेष प्रगाढ पुनरीक्षण के सम्बन्ध में सभासदों के साथ बैठक हुयी संपन्न

    25 नवंबर की परीक्षा अब 30 नवंबर को होगी आयोजित

    गोमती नदी में नहाते समय डूबे युवक की चौथे दिन मिली लाश

    छात्रों के भविष्य को आकार देने के लिए आमंत्रित: नेहल