
मुंगराबादशाहपुर (जौनपुर)14 सितंबर। स्थानीय क्षेत्र के रामनगर गांव के निकट बेलवर मार्ग पर बाइक से शादी का कार्ड बांटने निकले दो भाइयों को अज्ञात हमलावरों ने गोली मार दी। प्रयागराज ले जाते समय दोनों की मौत हो गई। पुलिस ने शव कब्जे में लेकर अन्त्यपरिक्षण हेतु भेज दिया। रविवार को गांव के कब्रिस्तान में दोनों का अंतिम संस्कार कर दिया गया।

उक्त गांव निवासी शाहजहां 62 बर्ष अपने छोटे भाई जहांगीर 58 बर्ष के साथ बेटे की शादी का कार्ड बांटने निकले थे। जहांगीर परिवार के साथ मुंबई रहते हैं अपने छोटे बेटे गुलाब सुभानी की शादी का निमंत्रण पत्र बांटने एक सप्ताह पहले गांव आए हुए थे। दोनों शनिवार को शादी का कार्ड बांटने निकले थे।रात दस बजे वेलवार मार्ग पर प्राथमिक विद्यालय के निकट पहले से घात लगाए झाड़ियों में छिपे अज्ञात हमलावरों ने उन्हें रोकने की कोशिश किया और लक्ष्य करके फायर कर दिया दोनों बाइक से गिर गए।

उसके बाद शाहजहां की कनपटी पर बंदूक सटकर गोली मार दी तथा जहांगीर पर भी फायर झोंक दिया जिसमें दोनों लोग गंभीर लोग से घायल हो गए।गोली मारने के बाद बाइक सवार हमलावर भाग निकले।गोली की आवाज सुनकर आसपास के लोग दौड़कर घटनास्थल पर पहुंचे घर करीब होने के कारण परिवार के लोग भी पहुंच गए।दोनों को उपचार हेतु प्रयागराज लेकर गए लेकिन रास्ते में ही दोनों की मौत हो गई।

घटना की जानकारी होते ही मौके पर पुलिस पहुंच गई और घटनास्थल का बारीकी से निरीक्षण किया। हत्या क्यों हुई हत्यारे कौन है यह अबूझ पहेली बनी हुई है।इस संदर्भ में पूंछे जाने पर थानाध्यक्ष केके सिंह ने बताया की दो लोगों को गोली लगी है दोनों की मौत हो चुकी है।

रविवार को पुलिस ने रामनगर बाजार में सीसीटीवी फुटेज खंगाले और घटना के पर्दाफाश के लिए हर संभव कोशिश में लगी हुई है। घटना के पर्दाफाश के लिए पुलिस कप्तान डा कौस्तुभ ने सात टीमें गठित किया है।

