जगदीशपुर ओवरब्रिज निर्माण से बिगड़ी यातायात व्यवस्था

जफराबाद रेलवे क्रॉसिंग पर चौबीसों घंटे जाम, आमजन बेहाल

जौनपुर–वाराणसी राजमार्ग पर स्थित जगदीशपुर रेलवे क्रॉसिंग पर निर्माणाधीन ओवरब्रिज इन दिनों आमजन के लिए गंभीर परेशानी का कारण बना हुआ है। ओवरब्रिज निर्माण कार्य के चलते जगदीशपुर मार्ग को बंद कर दिए जाने से पूरे क्षेत्र का यातायात जफराबाद रेलवे क्रॉसिंग की ओर मोड़ दिया गया है। इसका परिणाम यह है कि पीली कोठी–जफराबाद मार्ग पर दिन-रात जाम की स्थिति बनी रहती है। कुछ किलोमीटर की दूरी तय करने में लोगों को घंटों लग रहे हैं, जिससे यात्रियों में भारी नाराजगी देखी जा रही है।
मार्ग डायवर्जन के कारण छोटे वाहनों के साथ-साथ भारी वाहन भी इसी संकरे मार्ग से गुजरने को मजबूर हैं। बनारस, जौनपुर, शाहगंज, आजमगढ़ और मिर्जापुर की ओर जाने वाले वाहनों का दबाव एक साथ जफराबाद रेलवे क्रॉसिंग पर आ जाता है। रेलवे फाटक पर ट्रेनों की आवाजाही अधिक होने से स्थिति और भी विकट हो जाती है। एक ट्रेन के निकलते ही जैसे ही फाटक खुलता है, वाहनों की भीड़ आगे बढ़ने लगती है, तभी दूसरी ट्रेन का सिग्नल हो जाता है और फाटक फिर बंद कर दिया जाता है। इससे दोनों ओर वाहनों की लंबी कतारें लग जाती हैं।
स्कूली बच्चों, मरीजों और नौकरीपेशा लोगों को हो रही भारी दिक्कत
इस अव्यवस्था का सबसे अधिक असर स्कूली बच्चों, नौकरीपेशा लोगों और मरीजों पर पड़ रहा है। कई बार लोग घंटों जाम में फंसे रहते हैं, जिससे समय पर स्कूल, कार्यालय या अस्पताल पहुंचना मुश्किल हो जाता है। आपातकालीन स्थिति में भी रास्ता साफ न होने से लोगों की चिंता और आक्रोश बढ़ता जा रहा है।
स्थानीय नागरिकों और व्यापारियों का कहना है कि इतनी गंभीर समस्या के बावजूद न तो ट्रैफिक पुलिस की स्थायी तैनाती की गई है और न ही रेलवे प्रशासन की ओर से कोई प्रभावी व्यवस्था की गई है। लोगों ने प्रशासन से मांग की है कि जब तक जगदीशपुर ओवरब्रिज का निर्माण कार्य पूरा नहीं हो जाता, तब तक जफराबाद रेलवे क्रॉसिंग पर स्थायी ट्रैफिक पुलिस की ड्यूटी लगाई जाए तथा वैकल्पिक मार्गों की समुचित व्यवस्था की जाए, जिससे आमजन को इस भीषण जाम से राहत मिल सके

  • Related Posts

    नीलगाय को बचाने में कार पलटी,चार घायल

    जफराबाद जौनपुर क्षेत्र के हौज गांव के पास हाइवे पर बुधवार को अपराह्न एक नीलगाय बचाने मे कार पलट गयी।कार में सवार चार लोग…

    Continue reading
    श्री सर्वेस्वरी समूह संस्थान शाखा समोधपुर में 130 जरूरतमंदों को किया गया कंबल वितरण

    मानवता की सेवा के लिए उत्कृष्ट कार्य कर रहा श्री सर्वेश्वरी समूह संस्थान: सतीश सिंह सुइथाकला जौनपुर विकासखंड क्षेत्र के श्री सर्वेश्वरी समूह संस्थान…

    Continue reading

    Leave a Reply

    Your email address will not be published. Required fields are marked *

    You Missed

    नीलगाय को बचाने में कार पलटी,चार घायल

    श्री सर्वेस्वरी समूह संस्थान शाखा समोधपुर में 130 जरूरतमंदों को किया गया कंबल वितरण

    चाइनीज मांझे ने छीनी युवा डॉक्टर की जान, शहर में गुस्सा और डर का माहौल

    जगदीशपुर ओवरब्रिज निर्माण से बिगड़ी यातायात व्यवस्था

    नौकरी दिलाने के नाम पर ठगी करने वाली वांछित अभियुक्ता गिरफ्तार

    रोडवेज बस व ट्रक की आमने-सामने टक्कर बस-ट्रक क्षतिग्रस्त, सवारियां व चालक-खलासी सभी सुरक्षित