
—हत्या में प्रयुक्त धारदार हथियार बरामद , मुखबिरी के आरोपी कृष्णा यादव भी गिरफतार.
जौनपुर— जिला पुलिस प्रमुख डॉ0- कौस्तुभ के दिशा -निर्देशन व सी0 ओ0 सिटी आयुष श्रीवास्तव ips की निगरानी में शहर की लाइन बाजार पुलिस टीम ने परियावा गॉव में हुई राजेश यादव की हत्या की घटना का 24 घण्टे के अंदर अनावरण करते हुऐ मुख्य आरोपी राहुल यादव व मुखबिरी करने वाले कृष्णा यादव को किया गिरफ्तार, हत्या में प्रयुक्त आलाकत्ल बरामद। पुलिस वारदात में शामिल अन्य आरोपितों की सरगर्मी से तलाश में जुट गई हैंl जौनपुर पुलिस की इस फौरी कार्यवाही पर प्रबुद्धजनों ने सराहा हैl