स्व. अशोक मौर्य की जयंती पर वृद्धाश्रम में बुजुर्गों को करारा भोजन

जौनपुरलायन्स क्लब जौनपुर मेन ने वृद्धाश्रम में बुजुर्गों को करारा भोजन, स्व. अशोक मौर्य की मनाई जयंती* जौनपुर बलायन्स क्लब जौनपुर मेन द्वारा संस्था के पूर्व अध्यक्ष/ पूर्व रीज़न चेयरपर्सन स्वर्गीय अशोक मौर्य जी की जयंती के अवसर पर जनपद के एक मात्र वृद्धाश्रम सैय्यद अली पुर में कार्यक्रम आयोजित किया गया। जिसमें वृद्धाश्रम में रह रहे लगभग 95 बुजुर्गों को भोजन कराया गया। भोजन में दो तरह की सब्जी, दाल, चावल, रोटी, सलाद व खीर आदि शामिल रहा।

   इस विशेष दिन पर भोजन से पहले स्व.अशोक मौर्य की फोटो पर पुष्प अर्पित किया गया, और सभी बुजुर्गों व लायन्स सदस्यों ने दो मिनट का मौन रख कर उनकी आत्मा की शांति के लिए प्रार्थना की।

  इस अवसर पर संस्थाध्यक्ष सीए राजेश राज गुप्ता ने लोगों का स्वागत करते हुए कहा कि लायन्स क्लब जौनपुर निरन्तर वृद्धाश्रम में बुजुर्गों को अपनी सेवाएं प्रदान करती है। उन्होंने बताया कि यह आयोजन स्व. अशोक मौर्य की मृत्यु के बाद प्रथम जन्मदिवस पर किया गया अशोक मौर्य संस्था के सक्रीय पदाधिकारी रहें।

   डिप्टी डिस्ट्रिक्ट गवर्नर सैय्यद मोहम्मद मुस्तफा ने कहा कि स्व. अशोक मौर्य सदैव संस्था के प्रति समर्पित रहे। वें मानवीय सेवा और उच्च नैतिक आदर्शों के लिए जाने जाते थे। यह आयोजन केवल एक धार्मिक अनुष्ठान नहीं बल्कि यह उनके जीवन-मूल्यों और संस्कारों का प्रतीक था। संस्थान द्वारा की गई यह सामाजिक सेवा उनके महान व्यक्तित्व को सच्ची श्रद्धांजलि है।

    संयोजक वीरेंद्र मौर्य ने सभी का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि मानव सेवा की प्रेरणा उन्हें अपने पिता स्व. अशोक मौर्य से मिली, जिन्होंने हमेशा यही सिखाया कि ज़रूरतमंदों की सेवा ही सच्चा धर्म है।

   इस अवसर पर वृद्धाश्रम के बुजुर्ग नन्दलाल ने पिता पर एक भावुक कविता पढ़ी।

  इस अवसर पर शत्रुघ्न मौर्य, डॉ शिवानंद अग्रहरी, आरुषि मौर्य राजेश किशोर श्रीवास्तव, प्रेमराज सहित वृद्धाश्रम के महिला, पुरुष बुजुर्ग और कृषक विकास समिति द्वारा संचालित वृद्धाश्रम के संचालक रवि चौबे आदि उपस्थित रहें।

  • Related Posts

    मिस्टर फ्रेशर नवीन और मिस फ्रेशर का खिताब अनन्या को पीयू में ‘लहर 2025’ फ्रेशर्स पार्टी, नई प्रतिभाओं ने जीता दिल

    जौनपुर। वीर बहादुर सिंह पूर्वांचल विश्वविद्यालय के वित्त एवं नियंत्रण विभाग में सत्र 2025–27 के नवप्रवेशी विद्यार्थियों के स्वागत हेतु भव्य फ्रेशर्स पार्टी का आयोजन विश्वविद्यालय परिसर स्थित रज्जू भैया…

    एसआईआर के लिए मेगा कैंप,भरे गए एक हजार से ज्यादा फार्म

    जफराबाद।स्थानीय कस्बे में स्थित प्राथमिक विद्यालय के प्रांगण में मंगलवार को एसआईआर के लिए मेगा कैंप लगाया गया।मेगा कैम्प में एक हजार से ज्यादा फार्म भरे गए।खण्ड शिक्षा अधिकारी अमरेश…

    Leave a Reply

    Your email address will not be published. Required fields are marked *

    You Missed

    मिस्टर फ्रेशर नवीन और मिस फ्रेशर का खिताब अनन्या को पीयू में ‘लहर 2025’ फ्रेशर्स पार्टी, नई प्रतिभाओं ने जीता दिल

    एसआईआर के लिए मेगा कैंप,भरे गए एक हजार से ज्यादा फार्म

    भारत निर्वाचन आयोग के निर्देश के क्रम में विशेष प्रगाढ पुनरीक्षण के सम्बन्ध में सभासदों के साथ बैठक हुयी संपन्न

    25 नवंबर की परीक्षा अब 30 नवंबर को होगी आयोजित

    गोमती नदी में नहाते समय डूबे युवक की चौथे दिन मिली लाश

    छात्रों के भविष्य को आकार देने के लिए आमंत्रित: नेहल